करण जौहर के घर हुई पार्टी पर आई फॉरेंसिक रिपोर्ट, NCB ने दी क्लीन चिट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी है। इसके बाद ही फिल्मकार करण जौहर की 2019 में हुई हाउस पार्टी ने काफी सुर्खियां बटोरी। कुछ समय पहले ही इस वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। अब इसकी रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें इस वीडियो को क्लीन चिट दे दी गई है।
फॉरेंसिक टीम को नहीं मिले ड्रग्स के सबूत
DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FCL) के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि करण की इस पार्टी के वीडियो में किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं दिख रहा है। वीडियो में एक जगह नजर आ रही सफेद लाइन को भी उन्होंने कहा है कि यह ट्यूबलाइट की परछाई हो सकती है। फॉरेंसिक टीम को वीडियो में ड्रग्स के सबूत नहीं मिले और न ही स्टार्स ने पार्टी में ड्रग्स लिए।
अकाली दल के नेता ने दर्ज करवाई थी शिकायत
गौरतलब है कि करण की इस पार्टी के वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी और वरुण धवन जैसे सितारे दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय पहले ही शिरोमण अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि पार्टी में शामिल सभी बॉलीवुड हस्तियां द्वारा ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था।
जानिए क्या है वीडियो में
इस वीडियो सभी सितारे करण के घर में दिख रहे हैं, लेकिन यहां पार्टी जैसा कोई माहौल नहीं दिख रहा। बल्कि सभी आपस में बातें कर रहे हैं। करण ने इस वीडियो को 28 जुलाई, 2019 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
देखिए करण की पार्टी का वीडियो
करण ने दी थी सफाई
करण ने इस वीडियो पर अपनी सफाई भी दी थी। जिसमें लिखा था, 'कुछ समाचार चैनलों, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया और सोशल मीडिया पर ये गलत खबर चल रही है कि करण ने 28 जुलाई 2019 को अपने घर जो पार्टी दी थी, उसमें ड्रग्स का इस्तेमाल किया था।' उन्होंने लिखा, 'मैंने पहले ही स्पष्ट किया था कि ये आरोप गलत हैं। अब दोबारा मैं कहता हूं कि ये आरोप झूठे हैं। उस पार्टी में ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ।'