करण जौहर ने किया 'लाइगर' का ऐलान, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे निभाएंगे लीड रोल
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट कर बताया था कि आज वह अपनी नई फिल्म का ऐलान करेंगे। इसके बाद से ही फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। अब आखिरकार करण ने अपनी इस आगामी फिल्म से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए फिल्म का नाम '(लाइगर' बताया है।
लीड रोल में दिखेंगे विजय और अन्नया
करण की इस फिल्म में 'अर्जुन रेड्डी' फेम दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा को लीड एक्टर के तौर पर देखा जाएगा। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे को भी देखा जाएगा। पोस्टर में विजय को बॉक्सर के लुक में आक्रामक अंदाज में देखा जा रहा है। बैकग्राउंड में लॉयन और टाइगर के आधे-आधे चेहरे दिख रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मकार पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं।
करण जौहर ने दी फिल्म के बारे में जानकारी
करण जौहर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पेश कर रहा हूं लाइगर, जिसमें बडे़ पर्दे और दिलों पर राज करने वाले विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे मुख्य किरदारों में दिखेंगे।' उन्होंने इसमें आगे लिखा, 'फिल्म को प्रतिभाशाली पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं। हम इस फिल्म को पांच भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'
देखिए करण जौहर का ट्वीट
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
गौरतलब है कि फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। वैसे, इस फिल्म से जहां एक ओर विजय देवरकोंडा हिन्दी सिनेमा में अपना सफर शुरू कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे भी इसी फिल्म से दक्षिण भारतीय सिनेमा में पारी शुरू करेंगी। फिल्म में रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, विशु रेड्डी और मरकंद देशपांडे जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। करण इस फिल्म के साथ प्रोड्यूस के तौर पर जुड़े हैं।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं करण
करण इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्म 'बाहुबली' सीरीज भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। उनके प्रोडक्शन और निर्देशन में बनी कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इन दिनों उनकी 'सूर्यवंशी', 'दोस्ताना 2', 'रणभूमि', 'शेरशाह', 'ब्रह्मास्त्र', 'जुग जुग जियो' और 'तख्त' काफी चर्चा में है।
इस खबर को शेयर करें