कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने मिलाया हाथ, 'दोस्ताना 2' के विवाद के बाद आए साथ
करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच आज करण इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के 14वें संस्करण में पहुंचे थे, जहां कार्तिक आर्यन भी नजर आए। पिछले दिनों 'दोस्ताना 2' को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और अब उन्होंने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ऐसे में साफ है कि दोनों के बीच साथ काम करने को लेकर हुई अनबन खत्म हो चुकी है।
कार्तिक और करण को मिला सम्मान
दरअसल, मेलबर्न में हो रहे इस महोत्सव में करण को फिल्मी दुनिया में उनके अब तक के सफर के लिए सम्मानित किया जाना था और कार्तिक को राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार का अवॉर्ड मिलना था। साथ ही दोनों की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया गया। 'सत्यप्रेम की कथा' की स्क्रीनिंग के बाद कार्तिक ने प्रशंसकों से मुलाकात भी की। इस कार्यक्रम में करण और कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा भी शामिल थे।
साथ काम करने का पहला प्रयास रहा था विफल
कार्यक्रम के दौरान करण से एक इंडो-ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया कि वह 'दोस्ताना 2' से अलग होने के बाद अब कार्तिक के साथ कब काम करते हुए नजर आएंगे। इस पर करण ने कहा, "हमने पहले भी एक बार साथ काम करने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। हालांकि, अब हम किसी चीज पर एक साथ काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट जल्द ही साकार होगा।"
'दोस्ताना 2' के चलते हुई अनबन
कार्तिक और करण 2008 में जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल पर साथ काम करने वाले थे। इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली थी और इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी। करीब 20 दिन की शूटिंग के बाद कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शन के बीच अनबन हो गई और अभिनेता को फिल्म से बाहर कर दिया गया। उसके बाद ही दोनों के बीच का विवाद चर्चा में आया।
यह थी वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस कार्तिक के गैर-पेशेवर व्यवहार से परेशान हो गया था। इसके साथ ही फिल्म की कहानी को लेकर क्रिएटिव मुद्दों पर दोनों अलग-अलग मत दे रहे थे, जिसकी वजह से विवाद बढ़ता जा रहा था। ऐसे में फिल्म को बंद करके कार्तिक को धर्मा की किसी भी फिल्म का हिस्सा न बनाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, अब कार्तिक और करण पुरानी बातों को पीछे छोड़ दोबारा से साथ काम कर रहे हैं।
कार्तिक और करण के आगामी प्रोजेक्ट
कार्तिक अब कबीर खान द्वारा निर्देशित 'चंदू चैंपियन' में दिखाई देंगे। यह फिल्म एक खिलाड़ी के वास्तविक जीवन की कहानी है, जो उसके कभी हार न मानने की भावना पर आधारित है। इसके अलावा करण सलमान खान के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग 'टाइगर 3' के बाद शुरू होगी। करण के शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' में कैमियो करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
'सना' और 'कैनेडी' की होगी स्क्रीनिंग
IFFM में सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और राधिका मदान अभिनीत 'सना' की स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' को महोत्सव के समापन पर स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। शबाना आजमी यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।