Page Loader
करण जौहर ने करीना कपूर को ऑफर की थी यह बड़ी फिल्म, लेकिन हो गया झगड़ा
करीना कपूर को ऑफर हुई थी 'कल हो ना हो'

करण जौहर ने करीना कपूर को ऑफर की थी यह बड़ी फिल्म, लेकिन हो गया झगड़ा

Jul 13, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

करण जौहर और करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। करण और करीना की यह दोस्ती फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के समय से जारी है। कई मीडिया इंटरव्यूज में करण बता चुके हैं कि कैसे एक पार्टी में करीना को देखते ही उन्होंने उन्हें 'पू' के किरदार के लिए चुन लिया था। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि करण और करीना बेहद बुरे झगड़े से भी गुजर चुके हैं।

कल हो न हो

'कल हो न हो' में करीना को लेना चाहते थे करण

अपनी जीवनी 'ऐन अनसूटेबल बॉय' में करण ने बताया है कि एक बार उनका और करीना का ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों ने कई दिन तक बात नहीं की। दरअसल, करण ने करीना को 'कल हो न हो' में नैना का रोल ऑफर किया था। इस रोल के लिए करीना ने उनसे शाहरुख खान की फीस के बराबर पैसे मांगे। इसके बाद दोनों में काफी अनबन हो गई और करण ने करीना को छोड़कर प्रीति जिंटा को साइन कर लिया।

अनबन

इस वजह से हुई थी अनबन

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार करण ने बताया कि जब 'मुझसे दोस्ती करोगे' रिलीज हुई थी, उस वक्त वह करीना के पास नैना के रोल के लिए गए थे। करीना 'मुझसे दोस्ती करोगे' के फ्लॉप होने के लिए आदित्य चोपड़ा के सहायक कुणाल कोहली को जिम्मेदार मान रही थीं। उनका कहना था कि करण के सहायक निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। यह कहते हुए उन्होंने शाहरुख के बराबर फीस की मांग कर दी।

दोस्ती

बीती बातें भुलाकर अच्छे दोस्त हैं करण और करीना

करण जौहर जब फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की कास्टिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक पार्टी में करीना को देखा था। करीना के व्यक्तित्व को देखते ही करण ने तय कर लिया कि फिल्म में 'पू' के किरदार के लिए वह करीना को लेंगे। करीना के 'पू' अवतार की आज भी चर्चा होती है। बता दें करीना, करण की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं। वह 'कॉफी विद करण' में कई बार हिस्सा ले चुकी हैं।

करीना की आगामी फिल्में

इन फिल्मों में दिखेंगी करीना

करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और करीना उनकी लेडी लव के किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसके अलावा करीना ने 'वीरे दी वेडिंग 2' भी साइन की है। इसकी पहली फिल्म साल 2018 में आई थी। करीना के साथ फिल्म में स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया नजर आई थीं।

करण की आगामी फिल्में

ये हैं धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्में

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' चर्चा में है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। करण रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' पर भी काम कर रहे हैं। धर्मा की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर साथ नजर आएंगे। वहीं उनकी फिल्म 'लाइगर' और 'दोस्ताना 2' भी लंबे समय से चर्चा में हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' को लेकर चर्चा में हैं। इसका सातवां सीजन डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित किया जा रहा है।