
कपिल को लाखों का झटका, नए शो के लिए मिल रही है इतनी फीस
क्या है खबर?
कपिल शर्मा ने एक साल बाद टीवी पर वापसी कर ली है। कपिल, 'द कपिल शर्मा शो' से दर्शकों को हंसाने लौट आए हैं।
शो की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई। कपिल का अंदाज जबरदस्त रहा और शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
बिना कुछ नया या नायाब किए, उन्होंने फिर से अपने शो की शुरुआत दमदार की है।
कमबैक में कपिल दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं, लेकिन पैसों के मामले में उन्हें बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट्स
कपिल को लाखों को झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस शो के लिए बड़ी रकम लेने वाले कपिल को अब झटका लगा है।
कपिल को एक-दो लाख का नहीं बल्कि सीधे-सीधे Rs. 40-50 लाख के बीच घाटा हुआ है।
हालांकि फीस को लेकर इतना बदलाव कैसे हुआ ये तो अभी तक सामने नहीं आया है।
खबरों के मुताबिक, कपिल अपना नया शो सलमान खान के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, पहले शो उनके प्रोडक्शन हाउस के हाथ में था।
फीस
पहले के मुकाबले अब कपिल की फीस काफी कम
बता दें कि इससे पहले कपिल, शो के सिर्फ एक एपिसोड के लिए Rs. 60-80 लाख फीस लेते थे, लेकिन अब ये फीस Rs. 15 लाख हो गई है जो पहले के मुकाबले काफी कम है।
कपिल के अलावा भारती और कृष्णा को एक एपिसोड के Rs. 10-12 लाख मिलते हैं। इस बार कपिल के अलावा शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, सुदेश लहरी और रोशेल राव भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया
नए शो को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
कपिल के नए शो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया की बात करें, तो कपिल का अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
कपिल की खुद पर हंसने वाली अदा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
हिंदुस्तानी दर्शकों का मिजाज वैसे भी 'हंसा तो फंसा' वाला होता है और कपिल शर्मा ने अपने कमबैक में दर्शकों को हंसाकर तुरंत फंसा लिया है।
यही वजह है कि सोशल मीडिया में इन दिनों उनके शो की जमकर तारीफें हो रहीं हैं।
विवाद
विवादों की वजह से पहले बंद हुआ था शो
मार्च 2018 में शुरू हुआ 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' नाम का नया शो केवल दो एपीसोड बाद बंद हो गया था। चैनल ने कपिल के अनप्रोफेशनल रवैए के चलते शो बंद करने का फैसला लिया था।
कपिल ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर विक्की लालवानी को फोन कर ख़ूब गालियाँ दी थी। उनके इस बर्ताव की चौतरफा आलोचना हुई थी।
लेकिन अब कपिल का नया शो लोगों को भा रहा है, कहते हैं ना 'अंत भला तो सब भला'।