कोरोना काल में फिर हंसाएंगे कपिल शर्मा, इस दिन से शुरू होगा शो
कोरोना वायरस के कारण पिछले काफी समय से सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रुकी पड़ी थी। हालांकि, अब धीरे-धीरे हर किसी ने अपने काम पर लौटना शुरु कर दिया है। अब खबर आई है कि स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का सुपरहिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' भी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। इसी के साथ एक अच्छी बात यह है कि इस शो के प्रसारित होने की तारीख भी सामने आ चुकी है।
इस दिन से शुरु होगा शो
दरअसल, कोरोना वायरस के इस मुश्किल वक्त में हर किसी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के दिमाग को शांत रखने के लिए कपिल शर्मा के पुराने एपिसोड्स के साथ ही लोगों का मनोरंजन किया जा रहा था। हालांकि, अब इस शो के एपिसोड्स के लिए फैंस ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल के शो के नए एपिसोड्स 1 अगस्त से दिखाए जाएंगे।
शो में मेहमान बनकर नहीं पहुंचेंगे फिल्मी सितारे
रिपोर्ट्स के अनुसार शो के पहले कुछ एपिसोड्स में कोई भी फिल्मी कलाकार अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए नहीं आएंगे। बल्कि, शो पर शो पर कोरोना योद्धाओं की एक पूरी टीम मौजूद होगी। सेट पर कम से कम क्रू मेंबर्स को ही शामिल किया जाएगा। इससे पहले खबरें आईं थी, कपिल के शो में पहले मेहमान के तौर पर सोनू सूद को देखा जा सकता है, जो कोरोना काल में कई लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए।
नहीं दिखेगी ऑडियंस
गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों के अनुसार शो में पहली बार कोई ऑडियंस नहीं होगी। जो मेहमानों से सवाल किया करती थी। यह पहला मौका है जब शो के सभी कलाकार बिना ऑडियंस के ही शो पर परफॉर्म करेंगे।
अर्चना पूरन सिंह से शेयर किया वीडियो
अब शो के सेट से अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है सभी ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क और शील्ड का इस्तेमाल किया हुआ है। वहीं सेट पर ऑडियंस के तौर पर कछ कटआउट्स बिठाए हुए हैं। इसके अलावा वीडियो में अर्चना खुद अपना मेकअप करती हुई दिख रही हैं। साथ ही वह बता रही हैं कि कोरोना के कारण उनके पास कोई मेकअप मैन भी नहीं है।
देखिए अर्चना का वीडियो
इन टीवी शोज की शूटिंग भी शुरु हुई शूटिंग
बता दें कि पिछले ही 'कुमकुम भाग्य', 'कसौटी जिंदगी की', 'नागिन 4', 'भाभी जी घर पर हैं', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पवित्र बंधन', 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा', 'तुझसे है राब्ता' और 'कुरबान हुआ' जैसे टीवी शोज के सेट पर भी फिर से रौनक लौट आई है। करीब 100 दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर से इन सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी शुरु कर दी गई है।