
'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते हैं कपिल शर्मा
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' टेलीविज़न के पसंदीदा शोज़ में से एक है।
कपिल को शो में कई बार देखा गया है कि वह अपने गेस्ट सेलीब्रिटीज़ को प्रोजेक्ट्स के लिए ली जा रही बड़ी रकम के लिए चिढ़ाते हैं।
लेकिन इस बार कपिल की फीस का खुलासा उनके शो में गेस्ट बने फेमस सिंगर उदित नारायण ने कर दिया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक घंटे के एपिसोड के लिए कपिल मोटी रकम लेते हैं।
फीस
प्रति एपिसोड कपिल लेते हैं एक करोड़ रुपये
बता दें कि हाल ही में उदित अपनी पत्नी दीपा नाराणय और अपने बेटे और सिंगर आदित्य नारायण के साथ शो का हिस्सा बने।
इस दौरान कई विषयों पर आदित्य, उदित और दीपा ने बात की।
लेकिन इस दौरान जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वह था कपिल की प्रति एपिसोड की सैलरी।
बातचीत के दौरान उदित ने खुलासा किया कि कपिल एक एपिसोड के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
एपिसोड
मेरी गर्लफ्रेंड्स मुझसे ज्यादा मेरे पिता से प्रभावित थीं- आदित्य
जैसा की हमने पहले ही बताया कि कपिल ने अपने गेस्ट से कई विषयों पर बात की।
इस दौरान उदित हमेशा की तरह मजाकिया मूड में दिखे। उन्होंने कपिल से इंडस्ट्री के संघर्ष दिनों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की।
नारायण परिवार ने अपनी जिंदगी के कई किस्से साझा किए।
इस दौरान आदित्य ने खुलासा किया, "मेरी गर्लफ्रेंड्स मुझसे ज्यादा मेरे पिता से प्रभावित थीं।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें एसिसोड का प्रोमो
संघर्ष
कपिल की पहली सैलरी थी 1500 रुपये
वहीं, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कपिल को यह स्टारडम आसानी से नहीं मिला है।
यहां तक की कपिल ने 'द कपिल शर्मा शो' में एक बार बताया था कि उन्होंने पहली जॉब प्रिंटिग मिल में की थी जहां पर उन्हें 1500 रुपये की सैलरी मिलती थी।
इसके बाद कपिल द ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैलेंज में दिखाई दिए थे।
कपिल बॉलीवुड फिल्में किस किस को प्यार करूं और फिरंगी में भी नज़र आ चुके हैं।
रेटिंग
TRP में अच्छा कर रहा है कपिल का शो
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' TRP में लगातार अच्छा कर रहा है।
40वें हफ्ते में कपिल का शो 'द कपिल शर्मा शो' 2.3 प्वॉइंट्स के साथ छठवें स्पॉट पर है।
कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य इस लिस्ट पर पहले और दूसरे स्थान पर विराजमान हैं जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है, कौन बनेगा करोड़पति 11 और सुपरस्टार सिंगर जैसे शोज़ तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमश: हैं।