LOADING...
दशहरा पर बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, 2 या 3 नहीं; टकराएंगी ये 4 बड़ी फिल्में
दशहरा पर इन फिल्मों के बीच होगी भिड़ंत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

दशहरा पर बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, 2 या 3 नहीं; टकराएंगी ये 4 बड़ी फिल्में

Sep 17, 2025
05:54 am

क्या है खबर?

देखते ही देखते साल 2025 के 9 महीने निकल गए। अब तक कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ चलीं तो कुछ फ्लॉप रहीं। कई फिल्मों के बीच टक्कर भी देखने को मिली और टकराव का ये सिलसिला यहीं पर रुकने वाला नहीं है। इस साल दशहरा पर भी 4 फिल्मों के बीच भिड़ंत का मामला सेट हो रहा है। वरुण धवन और साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी भी बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे।

#1

'कांतारा: चैप्टर 1'

'कांतारा' को साउथ में इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी कि बाद में हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए भी इसे लाया गया। इसके हीरो ऋषभ शेट्टी थे। अब इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' आ रहा है। 125 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म के तेलुगू थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत पर बिके हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' से दिलजीत दोसांझ भी जुड़े हैं। ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी।

#2

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

अभिनेता वरुण धवन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है। 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी फिल्मों का निर्देशक कर चुके शशांक खैतान इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को आ रही है।

#3

'इक्कीस'

'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसमें लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के वास्तविक जीवन की कहानी देखने को मिलेगी। अरुण प्रतिष्ठित परमवीर चक्र के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता थे, जिन्होंने युद्ध के मैदान में अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में हैं।

#4

'इडली कढ़ाई' 

धनुष की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'इडली कढ़ाई' 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। हाल ही में धनुष ने कहा कि कुछ फिल्मों का नाम नायक के नाम पर रखा जाता है, लेकिन इस फिल्म में इडली की दुकान ही नायक है, इसलिए उनकी इस फिल्म का नाम 'इडली कढ़ाई' रखा गया है। फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन दिखाई देंगी। अरुण विजय इसमें खलनायक बने हैं। सत्यराज, शालिनी पांडे और प्रकाश राज भी इसका हिस्सा हैं।

जानकारी

ये पंजाबी, तेलुगू और मराठी फिल्म भी कतार में

सोनम बाजवा और एमी विर्क की पंजाबी फिल्म 'निक्का जेलदार 4' भी 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। गिप्पी ग्रेवाल और शहनाज गिल की 'सिंह वर्सेज कॉर 2', तेलुगू फिल्म 'मटन सूप' और मराठी फिल्म 'वड़ा पाव' भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।