35 वर्षीय कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम ने की आत्महत्या, काम न मिलने से थे परेशान
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम का निधन हो गया। 35 वर्षीय अभिनेता ने 22 अप्रैल को नेलमंगला में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता पिछले काफी समय से काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन का शिकार थे। अभिनेता की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
आज होगा अंतिम संस्कार
संपत कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे थे। उनके कई साथी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पर्याप्त काम नहीं मिलने के कारण ही अभिनेता ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया है। हालांकि, घटना के बारे में उनके परिवार या दोस्तों की ओर से बयान सामने नहीं आया है। अभिनेता के शव को नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में रखा गया था और आज अंतिम संस्कार गृहनगर कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के नरसिंहराजापुरा में होगा।
पिछले साल की थी अभिनेता ने शादी
संपत ने 'अग्निसाक्षी' जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया था। वह 'श्री बालाजी फोटो स्टूडियो' नाम की फिल्म में भी दिखाई दिए थे। संपत को अपनी फिल्म में निर्देशित करने वाले राजेश ध्रुव ने एक लंबा पोस्ट लिखकर उनकी मौत पर दुख जताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उन्हें उम्मीद के मुताबिक फिल्मों और टीवी शो में काम नहीं मिल रहा था, जिस वजह से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा
बीते कुछ समय में कन्नड़ इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन सितारों ने दुनिया अलविदा कह दिया है। सितंबर, 2022 में टीवी अभिनेता रवि का कई अंगों के काम नहीं करने की वजह से निधन हो गया था। इसके बाद दिसंबर में अभिनेता कृष्णा जी राव का निधन हुआ, जिन्होंने यश अभिनीत 'KGF 1' में एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। इस साल की शुरुआत में अभिनेता लक्ष्मण का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिए नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000