कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को कहा 'सस्ती कॉपी', अनुराग कश्यप ने दिया जवाब
अभिनेत्री कंगना रनौत की तरह ही उनकी बहन रंगोली चंदेल भी अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। वहींं, मंगलवार को कंगना और राजकुमार की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। ट्रेलर देखने के बाद कई स्टार्स ने इस पर ट्वीट कर अपने रिएक्शन दिए। इन ट्वीट्स का रिप्लाई खुद रंगोली ने दिया। ऐसे में जब तापसी पन्नू ने भी ट्रेलर के बारे में ट्वीट किया तो रंगोली ने उन्हें कड़ा जवाब दिया।
तापसी पर कंगना की बहन ने साधा निशाना
दरअसल, तापसी ने लिखा, 'ये काफी कूल है!!! इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिल्कुल वैसा ही है!' इस पर रंगोली ने लिखा, 'कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें वह कभी उसे स्वीकार नहीं करते और न ही ट्रेलर की तारीफ में कभी उसकी प्रशंसाा करते हैं। तापसी ने कहा था कि कंगना को दोगुने फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए।'
तापसी के ट्वीट पर रंगोली का जवाब
अनुराग ने दिया तापसी का साथ
अनुराग कश्यप ने लिखा, 'रंगोली ये ज्यादा हो रहा है। ये काफी निराशाजनक है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहना है। तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम करने के बाद... मुझे समझ नहीं आ रहा... एक ट्रेलर की तारीफ करने का मतलब उसकी हर चीज की तारीफ करना है..... जिसमें कंगना भी है।' अनुराग का कहना तो सही है कि ट्रेलर की तारीफ में हर चीज आती है, लेकिन शायद रंगोली को ये समझ नहीं आया।
अनुराग ने तापसी का दिया साथ
वरुण पर भी रंगोली ने साधा था निशाना
इसके पहले रंगोली ने वरुण धवन पर भी निशाना साधा था। दरअसल, वरुण ने लिखा था, 'क्या मस्त ट्रेलर है। अच्छी राइटिंग के साथ बेहतरीन लीड एक्टर और सपोर्टिंग कास्ट।' इस पर रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कंगना का भी नाम लिख देते सर!! वो भी किसी की बच्ची है उसने भी मेहनत की है।' इस पर वरुण ने लिखा, 'सतीश सर, हुसैन राज और विशेष रूप से कंगना और लीड कास्ट का वो ही मतलब था मैम। शुभकामनाएं।'
वरुण के ट्वीट पर रंगोली का रिप्लाई
26 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म
वहीं, 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की बात करें तो यह फैन्स को काफी पसंद आया है। इसमें राजकुमार और कंगना दोनों ही कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा हो रही है। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।
ट्रेलर की तारीफ मतलब फिल्म से जुड़े हर शख्स की तारीफ!
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रंगोली ने स्टार्स पर कंगना के काम की तारीफ ना करने के लिए उन पर निशाना साधा है। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि अगर कोई अभिनेता या अभिनेत्री ट्रेलर की तारीफ कर रही है तो उसमें लीड कास्ट से लेकर हर एक अपने आप शामिल होता है। ऐसे में बिना बात के किसी पर निशाना साधना सही नहीं है।।