कंगना रनौत डायरेक्ट करेंगी 'अपराजित अयोध्या', फिल्म को लेकर दी अहम जानकारी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने अभिनय के दम पर पहले ही दर्शकों के दिलों की 'क्वीन' बन चुकी हैं। वहीं उन्होंने बीते वर्ष निर्देशन क्षेत्र में भी हाथ आजमाया। दरअसल, पिछले साल की शुरुआत में ही रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने कंगना ने डारेक्शन के क्षेत्र में नई पारी शुरु की थी। वह इस फिल्म की को-डायरेक्टर थीं। अब कंगना अपनी फिल्म को लेकर भी तैयार हो चुकी हैं। जिसे वह डायरेक्ट करने वाली हैं।
विवादित मुद्दे पर बनाने जा रही है फिल्म
दरअसल, कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अपराजित अयोध्या' को लेकर चर्चा में बनी हैं। बता दें कि इस फिल्म के कहानी 'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। यह फिल्म एक बेहद प्रसिद्ध मुद्दे 'राम मंदिर-बाबरी मस्जिद' पर आधारित होगी। कंगना इस फिल्म का निर्देशन करने वाली है। वह खुद इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं। अब उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर खुलकर बात भी की है।
कंगना नहीं करना चाहती थीं फिल्म का निर्देशन
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना का कहना है, "मेरी इस फिल्म को डायरेक्ट करने की कोई योजना नहीं थी। मैं इस पर सिर्फ कॉन्सेप्ट लेवल पर ही काम करने वाली थी। मैं इसे प्रोड्यूस करना चाहती। क्योंकि मैं काफी व्यस्त चल रही थी।" कंगना ने आगे बताया, "विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी स्क्रिप्ट ऐसी है कि इस फिल्म को बहुत भव्य बनाया जा सकता है। इसमें कई ऐतिहासिक चीजों को शामिल किया गया है।"
फिल्म को लेकर बिल्कुल नर्वस नहीं है कंगना रनौत
कंगना ने कहा कि उनके पार्ट्नर्स भी चाहते हैं कि वह इस फिल्म का निर्देशन करें। वैसे, यह फिल्म एक विवादित मुद्दे पर बन रही है। जिसे लेकर कोई भी नर्वस हो सकता है। लेकिन कंगना इसका निर्देशन करने को लेकर बिल्कुल नर्वस नहीं हैं। उनका कहना है "काम तब कठिन होता है जब आप दूसरे के नजरिए के साथ अपना नजरिया आगे बढ़ाते हैं। लेकिन मैंने इस पर बारीकी से काम किया है।"
इन फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना के फिल्म करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'पंगा' में देखा गया था। इन दिनों वह 'थलाइवी' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'धाकड़' और 'तेजस' में भी देखा जाने वाला है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'धाकड़' पहले इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब इसे भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है।