अमिताभ बच्चन से तुलना के बाद कंगना रनौत का खान-कपूर खानदान पर तंज, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
कंगना रनौत इन दिनों राजनीति की दुनिया में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी राजनीति में भी बॉलीवुड का जिक्र करना नहीं भूल रही हैं।
दरअसल, हाल ही में चुनावी रैली में कंगना ने दावा किया कि वह एकमात्र फिल्मी हस्ती हैं, जिन्हें अमिताभ बच्चन जितना प्यार और सम्मान मिला है।
इसको लेकर उनकी ट्रोलिंग अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अभिनेत्री ने खान और कपूर खानदान का जिक्र कर दिया।
चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
तुलना
अमिताभ से कंगना ने की अपनी तुलना
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में उतरीं कंगना ने हाल ही में एक रैली में अपनी तुलना अमिताभ से की।
अभिनेत्री बोलीं "मैं चाहे राजस्थान चली जाऊं.. चाहे पश्चिम बंगाल..चाहे दिल्ली.. चाहे मणिपुर चली जाऊं सभी जगह मुझे बहुत प्यार-सम्मान मिल रहा है, जिसे देखकर सारा देश हैरान-परेशान है। मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में प्यार और सम्मान मिलता है तो वो मुझे मिलता है।"
आलोचना
बुरी तरह ट्रोल हुईं कंगना
कंगना का वीडियो वायरल देखकर लोग भड़क गए।
एक व्यक्ति ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'कंगना की आखिरी हिट फिल्म 2015 में आई थी और उसके बाद उन्होंने लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दीं। यहां वह अपनी तुलना अमिताभ से कर रही हैं।'
दूसरे यूजर ने इसे वर्ष का सबसे अच्छा मजाक बताया।
एक अन्य ने कंगना पर आमिताभ का अपमान करने का आरोप लगाया और लिखा, 'इससे पहले किसी ने भी अमित जी का इस तरह अपमान नहीं किया था।'
बयान
कंगना ने आलोचना पर दी प्रतिक्रिया
बुरी तरह ट्रोल होने के बाद, कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक और बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने कपूर और खान परिवारों पर तंज कसा।
उन्होंने लिखा, 'मैंने स्पष्ट रूप से भारत और इसके राज्यों का उल्लेख किया है, जहां एक कलाकार के रूप में मुझे मेरी कला के साथ-साथ एक राष्ट्रवादी के रूप में मेरी ईमानदारी के लिए जबरदस्त प्यार और स्वागत मिलता है। ना केवल मेरे अभिनय को, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए मेरे काम की सराहना होती है।'
जानकारी
कंगना ने उठाया सवाल
कंगना ने आगे लिखा, 'जिन्हें आपत्ति है उनसे मेरा सवाल है कि बिग-बी के बाद अगर मुझे नहीं तो बॉलीवुड से सबसे ज्यादा प्यार-सम्मान किसे मिलता है? खान्स? कपूर? कौन??? कृपया क्या मैं भी जान सकती हूं, मैं खुद को सही कर लूंगी।'
फिल्में
इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
कंगना के करियर की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना पर आधारित फिल्म 'इमर्जेंसी' में नजर आएंगी।
फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।
फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेता अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस फिल्म के इस साल रिलीज होने की उम्मीद है।