कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, फिल्म 'इमरजेंसी' से जुड़ा है विवाद
इस साल कई चर्चित फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' भी इन्हीं में से एक है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कंगना की उम्दा अदाकारी देख दर्शक उनके मुरीद हो गए और फिल्म की रिलीज को लेकर उनका उत्साह दोगुना हो गया। एक तरफ जहां कंगना के प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस पर अब विवाद खड़ा हो गया है। आइए पूरा मामला जानें।
फिल्म में सिखों की भूमिका पर विवाद
फिल्म को लेकर पंजाब में विवाद शुरू हो गया है। फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद के बाद बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी फिल्म में सिखों की भूमिका को गलत दिखाने को लेकर विरोध किया है। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि इसमें जानबूझकर सिखों की छवि गलत तरह से अलगाववादियों की दिखाई गई है, जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है।
क्या कंगना के खिलाफ दर्ज होगी FIR?
सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त और शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने 'इमरजेंसी' पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए दावा किया है कि इसमें सिखों का 'चरित्र हनन' करने की कोशिश की गई है। समिति के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म की लेखिका, निर्देशक, निर्माता और शीर्ष अभिनेत्री कंगना के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की भी मांग की है। हालांकि, इस पर अभी अभिनेत्री की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
6 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
कंगना ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये इमरजेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित है, जिसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं, जबकि अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण (जेपी), श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और महिमा चौधरी को पुपुल जयकर (जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं) के किरदार में देखा जा सकेगा।
कंगना की ये फिल्में भी कतार में
कंगना की आखिरी रिलीज 2023 में आई 'तेजस' थी। इसमें उन्होंने फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थीं। इसके अलावा उनकी तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' भी आई थी। अब कंगना 'तनु वेड्स मनु' की तीसरी किस्त 'तनु वेड्स मनु 3' लेकर आने वाली हैं। कंगना की आने वाली फिल्मों में 'सीता' भी शामिल है। उनकी इस फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया था। इसका निर्देशन अलौकिक देसाई कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म पर काम चल रहा है।