Page Loader
'थलाइवी' के लिए कंगना ने बढ़ाया था वजन, अब 'धाकड़' के लिए 20 किलो करेंगी कम

'थलाइवी' के लिए कंगना ने बढ़ाया था वजन, अब 'धाकड़' के लिए 20 किलो करेंगी कम

Mar 05, 2020
12:32 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत किसी भी फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन दिखाने के लिए उसमें पूरी तरह से ढल जाती हैं। फिर इसके लिए चाहे उन्हें अपने लुक के साथ कितनी ही कड़ी मेहनत करनी पड़े, वह कभी पीछे नहीं हटती। पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। लेकिन अब उन्होंने अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए उन्हें खास मेहनत करनी पड़ रही है।

'थलाइवी' का लुक

'थलाइवी' के लिए बढ़ाया वजन

कुछ समय से कंगना तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' के लिए तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें कंगना को पहचान पाना भी मुश्किल है। इस किरदार में खुद को ढालने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि इसमें उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा था, जिसके लिए उन्हें हार्मोन पिल्स लेनी पड़ी और अपनी डायट में ऐसी चीजें शामिल की जो वजन बढ़ाती हैं।

'धाकड़' का लुक

अब 'धाकड़' के लिए 20 किलो घटाना पड़ेगा वजन

'थलाइवी' के लिए वजन बढ़ाने के बाद अब 'धाकड़' के लिए कंगना को डबल मेहनत करनी पड़ेगी। दरअसल, इस फिल्म में उन्हें लीन बॉडी चाहिए। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपना वजन चेक कर रही हैं और बताती हैं कि वह 52 से 70 किलो की हो गई हैं। जबकि अगली फिल्म के लिए उनके पास केवल दो महीने हैं और इसी बीच उन्हें अपना 20 किलो वजन घटाना होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कंगना रनौत ने इंंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

तैयारियां

'धाकड़' में अनोखा होगा कंगना का किरदार

'थलाइवी' के बाद अब कंगना ने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि इस फिल्म में कंगना बेहद शानदार ऐक्शन सीन्स करती हुई दिखाई देंगी। कुछ वक्त पहले ही उनकी इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था। इसी दौरान फिल्म में कंगना जबरदस्त लुक भी सामने आया था। टीजर की रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

जानकारी

कब रिलीज होगी दोनों फिल्में?

'धाकड़' के लिए हॉन्ग कॉन्ग और थाइलैंड के ऐक्शन डायरेक्टर्स कंगना को ट्रेनिंग देंगे। रजनीश घई के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जबकि 'थलाइवी' भी इसी साल 26 जून को रिलीज होगी।