
कंगना रनौत ने किया बड़ा खुलासा, 'संजू' का ऑफर लेकर घर तक पहुंच गए थे रणबीर
क्या है खबर?
कंगना रनौत अपने हर किरदार को इतनी शिद्दत से पर्दे पर निभाती हैं कि लोग उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं।
दूसरी ओर कंगना अपने बेबाक अंदाज के कारण भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अब एक बार फिर से वह चर्चा में आ गई हैं।
हाल ही में उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पहले उन्हें 'संजू' और 'सुल्तान' ऑफर की गई थी। जिसके लिए उन्होंने इंकार कर दिया।
खुलासा
'संजू' के लिए कंगना के घर तक पहुंच गए थे रणबीर कपूर
कंगना ने बताया कि राजकुमार हिरानी ने उन्हें 'संजू' के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपना रोल पसंद नहीं आया और इसके लिए मना कर दिया।
उन्होंने कहा, "रणबीर कपूर 'संजू' का ऑफर लेकर मेरे घर आए थे। जबकि उस रोल में मेरे लिए कुछ खास था ही नहीं। इसलिए मैंने उन्हें मना कर दिया। आप ही सोचिए कौन सी एक्ट्रेस रणबीर को मना करेगी?"
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
एक और ना
जब कंगना ने सलमान खान की 'सुल्तान' के लिए किया था इंकार
कंगना ने आगे यह भी बताया, "मुझे सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' भी ऑफर की गई थी। हालांकि, मैंने इसमें भी काम करने से मना कर दिया। इसके बाद आदित्या चोपड़ा मुझसे इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि वह भविष्य में मेरे साथ कभी काम नहीं करेंगे।"
बता दें कि इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा को मुख्य किरदार निभाते देखा गया था। दर्शकों को यह जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद आई।
ख्वाहिश
आमिर खान के साथ इस फिल्म में काम करना चाहती हैं कंगना
कंगना ने कहा कि वह मधुबाला का किरदार पर्दे पर निभाना चाहेंगी। वह उनकी और दिलीप कुमार की लव स्टोरी पर फिल्म बनाना चाहती हैं। उनकी ख्वाहिश है आमिर खान, दिलीप कुमार की भूमिका निभाएं।
कंगना ने इस बात का भी खुलासा किया कि अनुराग बसु, किशोर कुमार की बायोपिक बनाना चाहते थे। इसमें वह कंगना और रणबीर को कास्ट करने वाले थे।
हालांकि, उन्होंने इस फिल्म के लिए भी इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि इसमें भी स्पेस नहीं मिला।
शर्त
सिर्फ इस शर्त पर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ काम करेंगी कंगना
कंगना का कहना है कि वह रणबीर और रणवीर सिंह के साथ भी काम करना चाहती हैं।
उनका कहना है कि वह रणबीर के साथ तभी काम करेंगी जब उन्हें बराबर का स्पेस मिलेगा।
वह रणबीर के साथ 'अभिमान' जैसी फिल्म में काम करना चाहेंगी। जिसमें शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई थी। जबकि रणवीर सिंह की एनर्जी की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि वह उनके साथ 'अ स्टार इज बॉर्न' जैसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं।
जानकारी
इसलिए कंगना को मिल पाया इतना ऊंचा मुकाम
कंगना का मानना है कि वह आज जिस मुकाम पर है वह यहां तक इस वजह से नहीं पहुंची, क्योंकि वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। बल्कि, कंगना वह इसलिए यहां पहुंच पाई, क्योंकि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए।
लॉकडाउन
इन दिनों मनाली में समय बिता रही हैं कंगना
बता दें कि कंगना इन दिनों मनाली में अपना वक्त बिता रही हैं।
इस दौरान उनकी टीम लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है।
वहीं पिछले ही दिनों कंगना की बहन रंगोली ने उनका एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया था जिसमें वह अपने करियर के शुरुआती और बुरे दिनों का खुलासा करती हुई नजर आ रही थी।
कंगना ने बताया था कि वह 15-16 साल की उम्र में ही घर से भाग गई थीं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में तमिलनाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह 'तेजस' और 'धाकड़' में भी दिखेंगी।
'तेजस' में उन्हें एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में देखा जाएगा। जबकि 'धाकड़' में एक स्पाई के तौर पर नजर आएंगी। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म से उनका लुक जारी किया गया था। जो बेहद दमदार था।