'मेंटल है क्या' के लिए कंगना ने शूटिंग करने से किया इनकार, रखी ये डिमांड
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' हाल ही में रिलीज़ हुई थी। कंगना ने खुद अपनी इस फिल्म का डायरेक्शन किया था। फिल्म के अलावा कई और चीज़ें थीं, जिसकी वजह से कंगना सुर्खियों में रही थीं। 'मणिकर्णिका' के डायरेक्टर कृष के अलावा सोनू सूद के साथ कंगना के विवाद की खबरें जोरों पर थी। अब एक बार फिर कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर सुर्खियों में हैं।
कंगना ने की सोलो पोस्टर की मांग
खबरें हैं कि कंगना से 'मेंटल है क्या' के मेकर्स परेशान हैं। 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने फिल्म के पोस्टर के लिए शूटिंग करने से मना कर दिया है। कंगना का कहना है कि वह तभी शूटिंग करेंगी जब तक मेकर्स उनके सोलो पोस्टर की मांग नहीं मान लेते। उनका मानना है, वह फिल्म के सोलो पोस्टर डिजर्व करती हैं, 'मणिकर्णिका' की रिलीज़ के बाद उन्होंने ये योग्यता कमाई है।
राजकुमार राव को लग सकता है झटका
कंगना की इस डिमांड से राजकुमार राव और एकता कपूर को बुरा लग सकता है। शोभा कपूर और एकता कपूर इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। वहीं, राजकुमार राव इस फिल्म में कंगना के अपोजिट नजर आने वाले हैं। कंगना रनौत और राजकुमार राव अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए खास पहचान रखते हैं और दोनों की 'क्वीन' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसे प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है।
कंगना ने साधा था शबाना आज़मी पर निशाना
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कंगना ने न सिर्फ कड़ी निंदा की बल्कि शबाना आज़मी और जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए उन्हें 'भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग' का समर्थक भी बताया था। कंगना ने कहा था आखिरकार, उन्होंने कराची में हो रहे फेस्टिवल का न्यौता स्वीकार क्यों किया। क्या उन्हें पता नहीं है कि उरी की घटना के बाद हमारे देश में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है।
शबाना ने दी प्रतिक्रिया
वहीं शबाना-जावेद ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है। कंगना की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए शबाना ने कहा है कि "पर्सनल अटैक के लिए क्या यह वाकई सही समय है, उस वक्त जब पूरा देश सैनिकों के शहीद होने में गम डूबा हुआ है। जहां हम अपनी एकजुटता को प्रदर्शित कर रहे हैं..... भगवान उनका (कंगना) भला करें।" दरअसल, कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना के पिता की कविताओं के बारे में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था।