कंगना रनाैत ने किया बड़ा दावा, चुनाव जीतने के बाद कहेंगी बॉलीवुड को अलविदा
अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी चुनावी रैलियों में विपक्ष पर जमकर बरस रही हैं। कंगना अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह चुनाव में जीत का परचम लहराएंगी। हाल ही में उन्होंने बड़ा बयान दिया। कंगना ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो वो बॉलीवुड छोड़ देंगी।
"फिल्मी दुनिया नकली है"
आज तक से कंगना बोलीं, "फिल्मी दुनिया झूठी है, वहां सब कुछ नकली है। वे एक बहुत ही अलग माहौल बनाते हैं। यह दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक नकली बुलबुले की चमकदार दुनिया है और यही इसकी सच्चाई है।" उन्होंने कहा, ष्फिल्म इंडस्ट्री में खान का प्रभुत्व है। वहां पर सनातन का झंडा गाड़कर रखना अपने आप में बड़ी बात है। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग है, जो देश विरोधी सोच रखते हैं।"
बॉलीवुड छोड़ने की बात पर क्या बोलीं कंगना?
कंगना बोलीं, "देश विरोधी सोच रखने वाले लोग ऐसी फिल्में बनाते हैं, जिनमें देश के सैनिकों का मनोबल गिरता है, लेकिन बहुत से लोग 'उरी' और 'मणिकर्णिका' जैसी फिल्में भी बनाते हैं।" जब कंगना से कहा गया कि अगर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया तो कई दिल टूट जाएंगे, तो उन्होंने कहा, "हां कई निर्देशक मेरे इस विचार से परेशान हो गए हैं। वे मुझसे कहते हैं, आप एक अच्छी हीरोइन हैं। अच्छी एक्टिंग करती हैं। कृपया ना जाएं।"
एक्टिंग छोड़ने को तैयार कंगना
कंगना से पूछा गया कि वह चुनाव जीत गईं तो क्या बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी तो उन्होंने सीधे 'हां' में जवाब दिया और बोलीं कि ये कोई बुरा आइडिया नहीं है। कंगना को अपने फिल्मी करियर में राष्ट्रीय पुरस्कार समेत पद्मश्री तक कई बड़े सम्मान मिले हैं। अब राजनीति में कदम रखने के बाद अभिनेत्री बेस्ट MP का पुरस्कार जीतना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "अगर अब मुझे 'MP ऑफ द ईयर अवॉर्ड' मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी।"
कंगना की ये फिल्में हैं कतार में
अब भले ही कंगना ने बॉलीवुड से दूरी बनाने का मन बना लिया हो, लेकिन उनके खाते से फिलहाल 4 फिल्में जुड़ी हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही अभिनेत्री अभिनय से संन्यास लेंगी। एक है 'इमर्जेंसी', जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'सीता: द इनकार्नेशन' है। बंगाली थिएटर की दिग्गज अभिनेत्री नटी बिनोदिनी की बायोपिक और आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म में भी वह मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं।