भाई की शादी में कंगना ने पहना लाखों का लहंगा, तैयार करने में लगे 14 महीने
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत अपने छोटे भाई अक्षत की शादी की वजह से चर्चा में हैं। गुरुवार को अक्षत और ऋतु शादी के बंधन में बंध गए।
इस फंक्शन का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में संपन्न किया गया। शादी को राजस्थानी थीम दी गई थी।
इस दौरान सभी की नजरें कंगना पर टिकी रह गई। उन्होंने इस खास मौके पर अनुराधा वकील द्वारा डिजाइन किया गया शानदार गुजराती बांधनी लहंगा पहना था।
वक्त
लहंगा तैयार करने में लगा 14 महीने का वक्त
कंगना ने बैंगनी और नीले रंग का लहंगा पहना है। जिस पर गोल्डन धागे और सितारों की कारीगरी की गई है। अब इस लहंगे में कंगना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस लुक में फैंस कंगना की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
हालांकि, अब कंगना ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि इस लहंगे को तैयार करने में पूरे 14 महीनों का वक्त लगा है।
पोस्ट
कंगना ने पोस्ट में की अनुराधा और सब्यसाची की तारीफें
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जो लोग मेरे लहंगे के बारे में पूछ रहे हैं, उन्हें बता दूं यह गुजराती बांधनी लहंगा हैं। जिसे बनाने में लगभग 14 महीनों का वक्त लगा।'
इसी के साथ कंगना ने आगे डिजाइनर अनुराधा वकील की भी अपने आउटफिट को डिजाइन करने के लिए खूब तारीफें कीं।
'क्वीन' अभिनेत्री ने बताया कि इस लहंगे के साथ उनके लिए सब्यसाची ने खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन की है।
कीमत
कंगना ने कपड़ों और ज्वेलरी पर किया खूब खर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना के इस लहंगे की कीमत करीब 16 लाख रुपये हैं। जबकि उन्होंने अपनी ज्वेलरी पर लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए हैं।
कंगना ने भाई की शादी में अपने इस लुक को पूरा करने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी है। इसके लिए उन्होंने बालों में भी काफी सारे गुलाब के फूलों के साथ हेयरस्टाइल बनाया है।
इस दौरान वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
जानकारी
शादी के सभी फंक्शन्स में कंगनी ने की खूब मस्ती
कंगना ने भाई की शादी के हर फंक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने हर रस्म में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगाए हैं। जबकि मेहंदी के फंक्शन में कंगना ने बहन रंगोली चंदेल के साथ मिलकर जमकर ठुमके लगाए थे।
दूल्हा-दुल्हन
जानिए कौन हैं और क्या करते हैं अक्षत और ऋति
दूल्हा-दुल्हन बने अक्षत और ऋतु की बात करें तो दोनों काफी शानदार दिख रहे हैं।
अक्षय, कंगना के सगे छोटे भाई हैं। पेशे से वह पायलट और मैकेनिकल इंजीनियर भी हैं। जबकि उनकी पत्नी ऋतु एक डॉक्टर हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
कंगना के परिवार में यह पहली ऐसी शादी है जो दूसरी जाति में की गई है। ऋति हरियाणा की रहने वाली एक जाट परिवार से हैं, जबकि अक्षत पहाड़ी राजपूत हैं।