'पठान' को लेकर कंगना रनौत और उर्फी जावेद के बीच बहस, एक-दूसरे पर किया पलटवार
फिल्म 'पठान' ने महज पांच दिनों में दुनियाभर में 542 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब फिल्म को लेकर कंगना रनौत और उर्फी जावेद के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। दरअसल, पिछले दिनों फिल्म प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण आपको बधाई। इससे यह साबित होता है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही SRK को बराबर प्यार करते हैं।' इसपर कंगना ने जवाब दिया था।
उर्फी ने कहा- ये क्या बंटवारा है
कंगना ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा एनालिसिस है...इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खान को ही प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ और सिर्फ खान को ही करते हैं। इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत है। दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है।' अब उर्फी ने पलटवार करते हुए लिखा- 'हे ईश्वर! ये क्या बंटवारा है, मुस्लिम अभिनेता, हिंदू अभिनेता। कला को धर्म के नाम पर नहीं बांटा जाता।'
अब कंगना ने दिया उर्फी को जवाब
उर्फी के इस ट्वीट के बाद कंगना ने जवाब देते हुए लिखा- 'हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में ही बंटा हुआ है, तब तक यह विभाजित ही रहेगा। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें। क्या हम ऐसा कर सकते है?'