2014 से चलती आ रही है दीपिका और कंगना की लड़ाई, जानिए कब-कब हुआ विवाद
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को इंडस्ट्री में उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से वह लगातार कई फिल्मी हस्तियों पर निशाना साध रही हैं। इस दौरान उन्होंने दीपिका पादुकोण पर हमला बोला है। कंगना ने दीपिका के डिप्रेशन को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। हालांकि, इन दोनों में यह विवाद पुराना चल रहा है। चलिए जानते हैं इनमें लड़ाई कब और क्यों शुरु हुई।
2014 में एक अवॉर्ड के बाद शुरु हुआ विवाद
दीपिका और कंगना के बीच यह विवाद 2014 में शुरु हुआ था। दरअसल, 2014 में दीपिका को फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जबकि कंगना को फिल्म 'क्वीन' में उनकी परफोर्मेंस के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि, अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका ने अपना अवॉर्ड कंगना को समर्पित किया। जबकि कंगना ने कहा कि दीपिका अगर इस बारे में उनसे निजी तौर पर बात करती तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगता।
2015 में दीपिका नहीं हुई कंगना की फिल्म की स्पेशल स्क्रीन में शामिल
दीपिका ने फिल्म 'पीकू' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए कंगना को आमंत्रित किया था। इसी साल कंगना की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' भी रिलीज हुई थी। उन्होंने भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए दीपिका को आमंत्रित किया, लेकिन वह शरीक नहीं हुईं। इसी कारण कंगना उनसे नाराज हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना ने फिल्म की सक्सेस पार्टी में दीपिका को आमंत्रित नहीं किया। जब निर्माता कृषिका लुल्ला ने उन्हें पार्टी में बुलाया तो कंगना वहां से निकल गईं।
2016 में दीपिका ने कहा इस विवाद को एकतरफा
दीपिका ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि यह पूरी तरह से सिर्फ एकतरफा ही है। उन्होंने कहा था, "मेरे जीवन में बहुत कुछ चल रहा है। इसलिए लोग क्या कहते हैं, क्या करते हैं और क्या सोचते हैं यह वास्तव में अप्रासंगिक है।" इसके बाद ने उन्होंने मिस मालिनी से बात करते हुए कहा, "अच्छा उन्होंने सच में ऐसा कहा? अगर ऐसा है तो वह क्यों मुझे इतनी बेताबी से कॉल्स करती हैं।"
कौन बनेगी हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस?
2017 में खबर आई कि दीपिका ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के लिए 15 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी। इसी के साथ वह बॉलीवुड के हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन गईं। फिर खबर आई कि कंगना ने अपनी अगली फिल्म के दो प्रोड्यूसर्स से मोटी रकम की मांग की है। इसके बाद एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए 14 करोड़ रुपये और 'थलाइवी' के लिए 24 करोड़ रुपये फीस मिली।
2019 में कंगना की फिल्म पर दीपिका के फाउंडेशन ने साधा निशाना
कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' पर दीपिका के द लिव लव लाइफ फाउंडेशन (TLLLF) ने मानसिक रोग को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया था। इसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट में कहा कि फिल्म देखने से पहले कैसे यह बता कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में कंगना ने जितने अच्छे से डिप्रेशन के मुद्दे को दिखाया वह देखकर आप दीपिका को अपने ब्रांड एम्बेस्डर से हटाकर कंगना को अपना एम्बेस्डर बना लेंगे।
2020 में सुशांत की मौत के बाद लगातार दीपिका पर तंज कस रही हैं कंगना
सुशांत की मौत के बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिश की थी। इसके बाद से ही कंगना ने उन पर निशाना साधना शुरु कर दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'दीपिका 10 साल पहले हुए ब्रेकअप के कारण डिप्रेशन में रह चुकी हैं। हमने मान लिया।' वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में CBI जांच के आदेश के बाद कंगना ने लिखा, 'डिप्रेशन का धंधा चलने वालों को पब्लिक ने औकात दिखा दी।'