कंगना ने फिर दी करण को नसीहत; जानिए कहां से शुरू हुई लड़ाई, कब-कब साधा निशाना
कंगना रनौत निर्माता करण जौहर पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। उन्हें माफिया नाम देने वाली कंगना ही हैं। वह कई बार खुलेआम उनके खिलाफ बोल चुकी हैं। अब फिर कंगना ने करण पर हमला किया है। इस बार उन्होंने करण के उस पोस्ट को आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में आलोचना करने वालों का जवाब दिया था। आइए जानें कंगना-करण के बीच झगड़ा आखिर शुरू कब हुआ और कब-कब कंगना ने करण पर हमला किया।
सबसे पहले जानिए करण का हालिया पोस्ट
करण ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं। झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं। जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं। हमारा करम हमारी विजय है। आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।' माना जा रहा था कि उनका निशाना कंगना पर है क्योंकि पिछले दिनों कंगना ने करण पर प्रियंका चोपड़ा को बैन करने का आरोप लगाया था।
कंगना ने दिया ये जवाब
अब करण ने पोस्ट किया तो कंगना ने भी इसका जवाब दिया है। उन्होंने करण के पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा कर अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'एक वक्त था, जब चाचा चौधरी नेपो माफियों के साथ मिलकर नेशनल टेलीविजन पर मेरी बेइज्जती करता था, मेरा खिल्ली उड़ाता था क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी। आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया कि अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या?'
2010 में शुरू हुई थी करण-कंगना की लड़ाई
2010 में एक वीडियो में करण ने कंगना से पूछा कि क्या उन्होंने खुद पर काम किया है? इसके जवाब में कंगना ने पूछा, "किस चीज में?" इस पर करण ने बोला, "बहुत अफवाहें उड़ रही हैं कि आपने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।" तभी हैरान कंगना ने कहा, "मैं जवान हूं और मुझे इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि मैं नॉर्थ से आई हूं और सौभाग्यशाली हूं।" वो दिन था, जब कंगना की नजर में करण खटक गए थे।
करण के शो में निकाली कंगना ने भड़ास
2017 में कंगना को 'कॉफी विद करण' पर आने का मौका मिला था। इंटरव्यू लेने में तो करण को महारत हासिल थी, लेकिन वह कंगना से कुछ उगलवाते कि कंगना ने ही उल्टा उनकी सिट्टी-पिट गुम कर दी। दरअसल, कंगना ने उस एपिसोड में करण को नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर घेरा था। उन्होंने करण को नेपोटिज्म का ध्वजवाहक तक बता दिया था। नेपोटिज्म को लेकर चली आ रही दोनों के बीच यह जंग अब तक जारी है।
अनुष्का के करियर पर करण ने दिया था ये बयान
पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें करण 'ऐ दिल है मुश्किल' का प्रमोशन करने अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्हाेंने कहा था, "मैं अनुष्का का करियर खत्म करना चाहता था। आदित्य चोपड़ा ने मुझे अनुष्का की फोटो दिखाई और मैंने उनसे कहा कि क्या तुम पागल हो गए हो? इसे कास्ट करोगे? हालांकि, आदि ने अनुष्का को ही साइन किया और मैंने बिना मन के 'रब ने बना दी जोड़ी' देखी।"
कंगना ने इस वीडियो पर भी कसा तंज
करण के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया, वहीं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से लेकर अपूर्व असरानी जैसी बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन पर निशाना साधा। अब करण कुछ बोले और कंगना पलटवार न करे, ऐसा कभी हाे नहीं सकता। उन्होंने करण का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, 'इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है।' कंगना के इस पोस्ट पर ज्यादातर लोगों ने सहमति जताई थी।
करण के हिंदी भाषा पर किए कमेंट पर कंगना का जवाब
करण को आदित्य चोपड़ा का हिंदी में बोलना पसंद नहीं था। वह अपनी मां से कहते थे कि उन्हें आदित्य के घर ना भेजें क्योंकि वह सिर्फ हिंदी में बात करते हैं। करण को बचपन में हिंदी 'डाउन मार्केट' लगती थी। इस पर कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं किसी व्यक्ति विशेष से नहीं लड़ती। मैं मानसिकता से लड़ती हूं। मैंने काफी हद तक छोटे शहर के हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ ऐसी सोच का मुकाबला किया है।'
बीते दिनों कंगना ने करण पर लगाया था प्रियंका को बैन करने का आरोप
बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में काम इसलिए किया क्योंकि वह बॉलीवुड में हो रही राजनीति से परेशान हो गई थीं और मजबूरन उन्हें विदेश का रुख करना पड़ा था। प्रियंका के यह खुलासा करते ही कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'जिस महिला ने अपने दम पर सब हासिल किया, उसे भारत छोड़ने को मजबूर कर दिया गया। हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था।'