कंगना रनौत ने बताया, सेक्शुअली एक्टिव का पता चलने पर उनके पेरेंट्स का कैसा था रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनय के साथ-साथ बेबाकी से अपनी राय हर मुद्दों पर रखने के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने हाल ही में एक बातचीत में सेक्स, सेफ सेक्स जैसे कई बोल्ड मुद्दों पर अपनी राय रखी है। इस बातचीत में कंगना ने यह भी बताया कि जब उनके माता-पिता को पता चला था कि वह सेक्शुअली एक्टिव हैं तो इस पर उनके पेरेंट्स ने कैसा रिएक्शन दिया था।
मेरे सेक्शुअली एक्टिव होने की बात जान पेरेंट्स चौंक गए थे- कंगना
कंगना ने इस बातचीत में बताया कि जब उनके पैरेंट्स को पता चला कि वह सेक्शुअली एक्टिव हैं तो उस वक्त उनके माता-पिता चौंक गए थे। कंगना ने यह भी कहा कि पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ इस टॉपिक को लेकर कंफरटेबल रहना चाहिए।
जब सेक्स की जरूरत हो तो इसे कर लेना चाहिए- कंगना
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने कहा, "सेक्स हर एक के जीवन का महत्तवपूर्ण पहलू है। जब आपको सेक्स की जरूरत महसूस हो तो इसे कर लेना चाहिए। एक समय था जब आपको शादी के लिए निर्देशित किया जाता था और अपनी भावनाएं उस व्यक्ति को दर्शाने के लिए कहा जाता था।" कंगना ने आगे कहा, "इतिहास में हस्तक्षेप के कारण अभी भी लोगों को मानना है कि शास्त्र सेक्स की अनुमति नहीं देता है।"
माता-पिता को बच्चों को सेक्स के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए- कंगना
कंगना ने यह भी कहा, "पेरेंट्स को बच्चों के यौन संबंध से खुश होना चाहिए। उन्हें इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि बच्चे संतुलित सेक्स करें। मेरे माता-पिता इस बात से शॉक हो गए थे कि मैं सेक्शुअली एक्टिव हूं। माता-पिता को बच्चों को सेक्स के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।" इस दौरान कंगना ने बताया कि ब्रह्मचारी लोग अपनी सेक्सुअल एनर्जी को किसी दूसरी ऊर्जा में बदलने के तरीके इस्तेमाल करते हैं।
लोगों को नहीं बदलने चाहिए पार्टनर्स- कंगना
इस बातचीत में कंगना ने मल्टीपल सेक्स पार्टनर्स होने पर भी अपनी राय रखी। बकौल कंगना पार्टनर्स बदलना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक बहुत गहरा विज्ञान है जो ये बताता है कि इसके कितने घातक परिणाम होते हैं। कंगना ने यह भी कहा कि लोगों को एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर नहीं रखने चाहिए और टीनेजर्स को सेफ सेक्स पर फोकस करना चाहिए। कंगना का कहना है कि सेक्स को लेकर बहुत तरह के ख्याल हैं।
इन फिल्मों में आएंगी कंगना नज़र
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह 'जजमेंटल है क्या' में नजर आईं थीं। क्रिटिक्स और फैन द्वारा कंगना के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इस समय कंगना, तमिलनाडु की सीएम रह चुकीं लेट जयललिता की बायोपिक की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा कंगना अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में भी नज़र आएंगी। कंगना, एक्शन थ्रिलर 'धाकड़' में भी दिखाई देंगी। इसके लुक पोस्टर में कंगना के अवतार को काफी पसंद किया गया था।