नहीं बदलेगी 'थलाइवी' की रिलीज डेट, कंगना ने फिर साधा करण और आदित्य पर निशाना
क्या है खबर?
कंगना रनौत अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि वह फिर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।
फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज को लेकर किए गए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के बाद कंगना ने करण और आदित्य पर हमला बोला और खुद को बॉलीवुड की तारणहार बताया।
आइए जानते हैं कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
ट्वीट
कंगना ने करण और आदित्य को बताया बॉलीवुड के ठेकेदार
तरण ने ट्वीट किया था कि 'थलाइवी' 23 अप्रैल को ही पर्दे पर आएगी। इसके बाद कंगना ने लिखा, 'इन लोगों ने मुझे इंडस्ट्री से बाहर फेंकने के लिए सभी प्रयास किए। मेरे खिलाफ गिरोहबाजी की, मुझे परेशान किया, लेकिन बॉलीवुड के ठेकेदार करण जौहर और आदित्य चोपड़ा छिपे हुए हैं।'
कंगना ने लिखा, 'सभी बड़े हीरो छिपे हुए हैं लेकिन कंगना और उनकी टीम 100 करोड़ बजट वाली फिल्म लेकर आ रही है ताकि बॉलीवुड को बचाया जा सके।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना का पहला ट्वीट
They did everything to throw me out of the industry,ganged up, harassed me today Bollywood ke thekedaars Karan Johar and Aadiya Chopra are hiding, all big heroes are hiding but Kangana Ranaut with her team coming with 100cr budget film to save Bollywood (cont) https://t.co/LBU4UcUNRJ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 31, 2021
दो टूक
कंगना ने खुद को बताया करण और आदित्य की "मां"
कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगले ट्वीट में खुद को करण और आदित्य की "मां" तक बता दिया।
कंगना ने लिखा, 'इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक महिला जो कि बाहरी थी, वह बॉलीवुड की तारणहार बनकर आई। जिंदगी में खुश होने के कई तरीके होते हैं। अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड की चिल्लर पार्टी को यह ध्यान रखना चाहिए कि अपनी मां के खिलाफ लामबंद नहीं होते क्योंकि मां, मां होती है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना का दूसरा ट्वीट
History might just write in golden letters the woman who was the outsider step child,was destined to be their saviour,you never know life have many ways of amusing us,if this happens,remember Bullywood chillar party never ever gang up on your Mother again क्यूँकि माँ माँ होती है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 31, 2021
खुलासा
कंगना ने पहले करण और आदित्य पर लगाए थे ये आरोप
कंगना ने पिछले साल कहा था कि आदित्य चोपड़ा और उनके बचपन के दोस्त करण जौहर ने जानबूझकर सुशांत सिंह राजपूत को आगे बढ़ने से रोका। उन्होंने सुशांत के मनोबल को तोड़ने की साजिश की।
कंगना ने कहा, "ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है। मैंने जब आदित्य की फिल्म 'सुल्तान' में काम नहीं किया था तो उन्होंने मेरे साथ कभी ना काम करने की बात कही थी। आदित्य ने मुझसे कहा था कि तुम अब खत्म हो चुकी हो।"
बेअसर
फिल्म 'थलाइवी' पर नहीं पड़ा कोरोना की दूसरी लहर का असर
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को ही रिलीज होगी।
पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 'बंटी और बबली 2' लेकर 'चेहरे' जैसी कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ए एल विजय के निर्देशन में बनी 'थलाइवी' भी आगे बढ़ा दी जाएगी पर फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वर्कफ्रंट
कंगना की ये फिल्में भी हैं कतार में
'थलाइवी' के अलावा कंगना निर्देशक रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगी। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी।
वह सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती भी नजर आएंगी।
वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं। कमल जैन, कंगना की इस फिल्म के निर्माता हैं।