'83' की शूटिंग के दौरान रो पड़े थे रणवीर सिंह, जानिए क्या रहा था कारण
क्या है खबर?
स्पोर्ट्स पर बन रही रणवीर सिंह की फिल्म '83' साल 2020 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है।
इसकी कहानी उस ऐतिहासिक क्षण पर आधारित है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में अपना पहला विश्व कप जीता था।
फैन्स में इस बात को देखने का क्रेज है कि कबीर खान ने इस गौरवान्वित क्षण को पर्दे पर कैसे उतारा है।
हाल ही में इस पर निर्देशक कबीर ने बात की है।
खुलासा
लॉर्डस् स्टेडियम में शूट के दौरान रोए थे रणवीर
कबीर ने बताया, "हमने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में पांच दिन शूटिंग की। हम स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम और लॉकर रूम में गए जहां पर पहले कोई कैमरा नहीं लगा था। इसके बाद हम बॉलकनी में आए जहां पर कपिल सर को वर्ल्ड कप प्रेजेंट किया गया था।"
कबीर ने आगे कहा, "रणवीर के साथ शूटिंग के लिए भी उन्होंने रियल वर्ल्ड कप निकाला। इस सीन के दौरान रणवीर रो पड़े और मुझे 'कट' बोलना पड़ा।"
जानकारी
कबीर के लिए कैरेक्टर्स को समान दिखाना नहीं था प्लान
बता दें कि रणवीर फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नज़र आने वाले हैं।
'83' के फर्स्ट लुक पोस्टर में कपिल और रणवीर के बीच काफी समानताएं दिखीं थीं।
पहले लुक में रणवीर सफेद जर्सी पहने और हाथ में लेदर बॉल लिए दिखे थे।
इस पर कबीर का कहना है कि उनका प्लान कभी भी दोनों में समानता दिखाने का नहीं था। वह बस रणवीर की आखिरी कुछ फिल्मों से प्रभावित थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'83' के फर्स्ट लुक पोस्टर में रणवीर सिंह
तारीफ
रणवीर के अभिनय के कायल कबीर
कबीर ने कहा, "मेरे लिए कभी भी एक जैसा दिखना कांटेस्ट नहीं था। हर किरदार के लिए मैंने ऐसे व्यक्ति को कास्ट किया जो मूल व्यक्तित्व से मेल खाता है। पिछली कुछ फिल्मों में रणवीर ने किरदारों को जिया है। यह एक बहुमूल्य तोहफा उसके पास है और इसमें वह काफी जान भी डालता है।"
कबीर ने आगे कहा, "हमारी फिल्म में भी दस मिनट के बाद आप यह भूल जाएंगे की स्क्रीन पर रणवीर ही है।"
बयान
बात लुक की नहीं बल्कि अभिनय की- कबीर
कबीर ने यह भी कहा, "विज्युल इफेक्ट्स और प्रॉस्थेटिक्स की सहायता से मैं उसे कपिल सर जैसा बना सकता था, लेकिन अंत में यह लुक की बात नहीं थी, बात यह थी कि वह क्रिकेटर की भूमिका निभा रहा था या नहीं!"
तारीख
10 अप्रैल को रिलीज़ होगी '83'
बता दें कि कबीर द्वारा निर्देशित की जा रही '83' को सिर्फ हिंदी में नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा।
'83' को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण इसे को-प्रोड्यूस कर रही हैं।
इसमें दीपिका, कपिल की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में होंगी जबकि टीम के मैनेजर के रोल में पंकज त्रिपाठी दिखाई देंगे।
'83' 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।