जॉन अब्राहम ने निखिल आडवाणी संग मिलाया हाथ, एक्शन फिल्म में शरवरी वाघ संग देंगे दिखाई
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में खलनायक की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीतने वाले जॉन अब्राहम आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।
हाल ही में उनकी 'पठान' की सफलता के बाद कॉमेडी फिल्मों से दूरी बनाने की खबरें सामने आई थीं तो अब वह निखिल आडवाणी के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
विस्तार
जुलाई में शुरू होगी शूटिंग
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन ने 2019 में आई एक्शन थ्रिलर 'बाटला हाउस' के बाद आडवाणी के साथ फिर से हाथ मिलाया है।
अभिनेता सच्ची घटनाओं से प्रेरित आडवाणी की एक्शन ड्रामा में नजर आएंगे।
इस अनटाइटल्ड फिल्म में जॉन और शरवरी के अलावा अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में होंगे।
आडवाणी के बैनर एम्मे एंटरटेनमेंट ने जी स्टूडियोज के साथ फिल्म का निर्माण किया है। अभी इसका प्री-प्रोडक्शन का काम हो रहा है और शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।
विस्तार
पहले अधूरी रह गई थी जॉन और आडवाणी की योजना
जॉन और आडवाणी ने इससे पहले 2018 में 1911 के फुटबॉल मैच पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा बनाने की घोषणा की थी, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक निर्णायक भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म भारत के प्रमुख फुटबॉल क्लब मोहन बागान के बारे में थी, जिसने 1911 के इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (IFA) शील्ड अभियान में एक ब्रिटिश रेजिमेंटल टीम ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को हराकर इतिहास रचा था।
हालांकि, फिल्म कोरोना वायरस और वित्तीय बाधाओं के चलते बंद हो गई।
विस्तार
इन कॉमेडी फिल्मों को छोड़ चुके हैं जॉन
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' की सफलता के बाद जॉन अब कॉमेडी फिल्मों को छोड़ एक्शन फिल्मों पर ध्यान देना चाहते हैं।
ऐसे में उन्होंने साजिद खान की कॉमेडी फिल्म '100%' से किनारा कर लिया है, जिसमें रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल मुख्य भूमिका में शामिल हैं।
इसके अलावा उनके 'आवारा पागल दीवाना 2' छोड़ने की भी खबरें हैं, जो अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की 2002 में आई 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल है।
वर्कफ्रंट
जॉन की आगामी फिल्में
जॉन शिवम नायर की 'द डिप्लोमैट' खत्म करने के बाद आडवाणी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है।
इस रोमांचक थ्रिलर में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा जॉन दिनेश विजान की 'तेहरान' में मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई देंगे, जो इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।