
'पठान' की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने छोड़ीं ये कॉमेडी फिल्में
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉलीवुड में एक ऐतिहासिक फिल्म साबित हुई।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।
फिल्म से शाहरुख खान ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की थी। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म जॉन अब्राहम के करियर में भी टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है।
खबर है कि फिल्म की सफलता के बाद जॉन ने अपनी कई कॉमेडी फिल्में छोड़ दी हैं।
100%
साजिद खान की '100%' से बाहर हुए जॉन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' की सफलता के बाद जॉन अब अपने करियर में एक्शन फिल्मों पर ही ध्यान देना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने साजिद खान की कॉमेडी फिल्म '100%' से किनारा कर लिया है।
टी-सीरीज ने पिछले साल इस फिल्म की घोषणा की थी। यह जासूसों पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल नजर आएंगे।
यह एक बॉलीवुड मसाला फिल्म है, जो प्यार और शादी के इर्द-गिर्द बनेगी।
आवारा पागल दीवाना 2
'आवारा पागल दीवाना 2' को भी छोड़ सकते हैं जॉन
चर्चा है कि '100%' के बाद जॉन 'आवारा पागल दीवाना 2' को भी छोड़ सकते हैं।
फिरोज नाडियाडवाला की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है। यह 2002 में आई अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन अपनी विविधता को लेकर प्रयोग करना चाहते थे, जिसके लिए वह कॉमेडी में अपना हाथ आजमा रहे थे। अब 'पठान' की ऐतिहासिक सफलता के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है।
स्पाई यूनिवर्स
स्पाई यूनिवर्स में व्यस्त रहेंगे जॉन
'पठान' में जॉन ने विलेन जिम का किरदार निभाया था। 'पठान' के साथ यशराज फिल्म्स ने 'स्पाई यूनिवर्स' की घोषणा की है। ऐसे में आने वाले समय में जॉन इसमें व्यस्त रहने वाले हैं।
ऋतिक रोशन के 'वॉर 2' में भी जॉन की उपस्थिति हो सकती है, क्योंकि जिम और कबीर (ऋतिक) के किरदार जुड़े हुए हैं। इसके अलावा जिम पर एक स्पिन-ऑफ बनाने की भी चर्चा होती रहती है, जिसमें जिम की पीछे की कहानी दिखाई जाएगी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों से जुड़े हैं जॉन
जॉन दिनेश विजान की युद्ध आधारित फिल्म 'तेहरान' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी।
वह 'द डिप्लोमैट' से भी जुड़े हैं। इसकी कहानी भारतीय महिला उजमा अहमद पर आधारित है, जिसे पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था।
जॉन फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म 'परलोक' में मुख्य भूमिका में पर्दे पर दिखेंगे। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है।