जॉन अब्राहम ने क्यों किया पत्रकार को बेइज्जत? बोले- वो इसी लायक था
अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह 'वेदा' के ट्रेलर लॉन्च पर एक पत्रकार पर भड़क गए थे। इसके बाद बीते दिन जब उन्होंने भारत लौटीं मनु भाकर का मेडल पकड़ पोज दिया तो भी लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। बहरहाल, जॉन ने अपने उस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें वह पत्रकार को फटकार लगाते दिखे थे।
वो मुझे उकसाने ही वहां आया था- जॉन
रणवीर अलाहबादिया से जॉन ने कहा, "मुझे पता है कि एक आदमी को मुझे परेशान करने के लिए, मुझे नाराज करने के लिए, मुझे उकसाने के लिए वहां खड़ा किया गया था और मैं कहना चाहता हूं कि वह जीत गया और मैं हार गया, क्योंकि मुझे गुस्सा आ गया था।" जॉन बोले, "मैं लंबे समय से किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुआ था, इसलिए इसका आदी नहीं हूं। वैसे भी मुझे ट्रेलर लॉन्च इवेंट कतई पसंद नहीं है।"
"भारत में खत्म हो गई मनोरंजन पत्रकारिता"
जॉन बोले, "मैं ट्रेलर लॉन्च में शामिल नहीं होना चाहता, क्योंकि यहां कुछ नया नहीं है। वही बेतुके सवाल हैं, कोई भी सही सवाल नहीं पूछता है और मुझे तो लगता है कि मनोरंजन पत्रकारिता भारत में खत्म हो गई है। कोई भी सूझ-बूझ से या समझदारी भरे सवाल नहीं पूछता।" उन्होंने कहा, "उस रिपोर्टर के ऊपर जरूर कोई बॉस होगा, जिसने उसे मुझसे ऐसा सवाल करने के लिए प्रेरित किया, जिससे मैं भड़क जाऊं और उसे कंटेंट मिले।"
मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था- जॉन
जॉन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "उसे जो करना था, उसने किया। मैंने प्रतिक्रिया व्यक्त की। वह नहीं जीता, बल्कि मैं हार गया, क्योंकि मैं उससे बड़ा हूं। शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ। वो इसी लायक था। हालांकि, मैं आगे बढ़ गया। बस एक मिनट का गुस्सा था और फिर मैंने वापस सोचा कि मुझे केवल खुद पर ध्यान केंद्रित करना है।" बता दें कि इसे लेकर जॉन ट्रोलर्स के निशाने पर थे।
ऐसा क्या पूछ लिया था रिपोर्टर ने, जो भड़क गए जॉन?
पत्रकार ने जॉन से कुछ यूं सवाल पूछा था, "देखने में आ रहा है कि लगातार आप एक ही तरह के रोल कर रहे हैं। खासतौर से एक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसा क्यों है, कुछ नया लाइए ना सर।" जॉन ने पत्रकार को बीच में रोककर कहा, "आपने फिल्म देखी है? क्या मैं कह सकता हूं कि ये खराब सवाल है और बेवकूफ हो? पहले फिल्म देखिए। तब अनुमान लगाइए। फिर जो भी आप कहेंगे, मैं सुन लूंगा।"
जॉन की 'वेदा' 15 अगस्त को हो रही रिलीज
जॉन इन दिनों 'वेदा' का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वह इसके निर्माता भी हैं। निखिल आडवाणी ने महिला सश्क्तिकरण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी हैं।