
जॉन अब्राहम ने प्रशंसक को उपहार में दिए बाइकिंग जूते, पहनाने में भी की मदद
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में जॉन अपने प्रशंसक को जन्मदिन पर बेहद खास उपहार देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जॉन ने प्रशंसक को बाइकिंग जूते दिए हैं, जिनकी कीमत 22,500 रुपये बताई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉन उपहार देने के बाद प्रशंसक को जूते भी पहना रहे हैं। जॉन के अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
He's So Humble 😭💞♥️ #johnabraham #Trending #viralvideo #viral #bollywood #birthday #shoes #Riding #Biker @TheJohnAbraham pic.twitter.com/08xTdNZjOc
— Akshay Kedari (@AkshayK10275683) May 1, 2024
जॉन
'वेदा' में नजर आएंगे जॉन
जॉन को आखिरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
इन दिनों जॉन अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'वेदा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके बाद जॉन फिल्म 'तेहरान' में दिखाई देंगे, लेकिन इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।