जॉन अब्राहम ने मलयालम फिल्म 'नयट्टू' की हिन्दी रीमेक के अधिकार किए हासिल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक का प्रचलन रहा है। साउथ की सुपरहिट फिल्मों की हिन्दी रीमेक को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
वर्तमान में भी कई साउथ फिल्मों की रीमेक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम ने मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'नयट्टू' की हिन्दी रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी बनाया जाएगा।
रिपोर्ट
जॉन की जेए एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनेगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की हिन्दी रीमेक को जॉन अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनाएंगे। जॉन की जेए एंटरटेनमेंट के सहयोग से फिल्म का निर्माण किया जाएगा।
वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस फिल्म की तेलुगु रीमेक को बनाएंगे। फिलहाल इस फिल्म के तमिल संस्करण के प्रोड्यूसर के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
मलयालम फिल्म 'नयट्टू' का निर्देशन मार्टिन प्राकट ने किया था। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
जानकारी
निर्देशक मार्टिन ने मीडिया से शेयर की जानकारी
ऑरिजनल फिल्म के निर्देशक मार्टिन ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म 'नयट्टू' की हिन्दी रीमेक का अधिकार जॉन को दिया गया है।
यह दूसरी मलयालम फिल्म है, जिसके अधिकार जॉन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले खरीदे हैं।
इससे पहले उन्होंने फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक के अधिकार खरीदे थे। इस फिल्म में जॉन के साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन नजर आ सकते हैं।
सूचना
गीता आर्ट्स के बैनर तले अल्लू बनाएंगे फिल्म का तेलुगु संस्करण
मार्टिन ने आगे बताया कि गीता आर्ट्स के बैनर तले अल्लू ने इस फिल्म के तेलुगु राइट्स खरीदे हैं। इस फिल्म के तमिल संस्करण को गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित करने वाले हैं।
हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
'नयट्टू' को अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन केरल में कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण कुछ दिनों के बाद सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे।
ऑरिजनल फिल्म
थिएटर बंद होने के कारण नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी फिल्म
कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण इस फिल्म को मेकर्स ने मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया था। फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं।
इस थ्रिलर फिल्म में कुंचाको बोबन, जोजू जॉर्ज और निमिषा सजयन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। इस फिल्म की पटकथा शाही कबीर ने लिखी थी।
इस फिल्म को IMDb की वेबसाइट पर दस में से 8.2 रेटिंग्स मिले हुए हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे जॉन
जॉन इस साल कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। वह इस साल 'सत्यमेव जयते 2' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा जॉन 'एक विलन रिटर्नस' को लेकर चर्चा में हैं।
वह संजय गुप्ता की मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में भी नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता इमरान हाशमी और जैकी श्रॉफ भी दिखे थे।
जॉन को शाहरुख खान की 'पठान' में भी नेगेटिव रोल में देखा जाएगा।