Page Loader
बाइक के साथ फिर 'धूम' मचाएंगे जॉन अब्राह्म, अगली फिल्म में होगा बेहद खास किरदार

बाइक के साथ फिर 'धूम' मचाएंगे जॉन अब्राह्म, अगली फिल्म में होगा बेहद खास किरदार

Mar 27, 2019
06:57 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राह्म एक बार फिर बाइक के साथ 'धूम' मचाते नज़र आने वाले हैं। दरअसल, जॉन की अगली फिल्म की कहानी मोटरसाइकिल के ईर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म में जॉन की एंट्री की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। जॉन की यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। बाइकर्स के कपड़ों में जॉन अब्राहम काफी जबरदस्त लग रहे हैं और उन्होंने बड़ा सरप्राइज दिया है।

प्री-प्रोड्क्शन

जुलाई में फ्लोर पर जाएगी फिल्म

जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का अभी प्री-प्रोड्क्शन चल रहा है। यह जुलाई में फ्लोर पर जाएगी। जॉन के अलावा फिल्म की अन्य कास्ट भी फाइनल हो गई है। फिल्म को रेंसिल डिसल्वा डायरेक्ट करेंगे, जबकि अजय कपूर फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। बता दें कि अजय, जॉन की 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' और 'रॉ' जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी

कहानी

फिल्म को लेकर उत्साहित जॉन

अपने नए प्रोजेक्ट पर जॉन का कहना है कि फिल्म की कहानी मानवीय रिश्तों पर आधारित होगी। जॉन ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले बाइक राइडर्स की कहानी पर फिल्म बनाने का निर्णय किया था। तब से लेकर अब तक इसकी कहानी पर काफी रिसर्च की गई है। इस प्रोजेक्ट में अजय और रेंसिल का साथ पाकर उन्होंने खुशी जताई। उनका कहना है कि वह फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

जानकारी

आइल ऑफ मैन के उद्यम मंत्री लॉरेंस स्केली ने कहा ये

आइल ऑफ मैन के उद्यम मंत्री लॉरेंस स्केली ने जॉन की फिल्म को अपने द्वीप पर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वो इसका स्वागत करते हैं।

सिल्वर स्क्रीन

'धूम' में बाइक पर दिखे थे जॉन

बता दें कि आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर जॉन अब्राहम 'धूम' में बाइक पर दिखे थे और एक बार फिर से यह देखना काफी मज़ेदार होगा। साल 2004 में आई फिल्म 'धूम', ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी। फिल्म का डायरेक्शन संजय गांधवी ने किया था। इस फिल्म में जॉन के अलावा अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और ईशा देओल मुख्य किरदारों में थे।

अन्य फिल्में

5 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी जॉन की 'रॉ'

बता दें कि जॉन की 'रोमियो अकबर वॉल्टर' यानी रॉ, 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, इसमें एक्ट्रेस मौनी रॉय उनके साथ नजर आएंगी। फिल्म को गुजरात, नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है। फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। बता दें कि रॉबी, 'रॉ' से पहले 'समय, 'मेरा पहला पहला प्यार' और 'आलू चाट' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।