नेपोटिज़्म पर बोलीं जाह्नवी- 'मैं इंडस्ट्री से हूँ इसलिए मेरा डेब्यू रहा आसान'

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देने वाली हैं। बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज़्म को लेकर बहस छिड़ी रहती है। इसकी वजह है सितारों के बच्चों का बड़े बैनर के तले लॉन्च होना और बड़े मौके मिलना। इस मुद्दे पर अब जाह्नवी कपूर ने भी अपनी राय रखी है।
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "अगर बात बॉलीवुड कि की जाए तो वहां पर मैं जिस जगह पर हूं, मैं उसके लायक हूं या नहीं, इसके जवाब में मैं कहूंगी कि नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "चूंकि मैं इंडस्ट्री से आती हूं, इसलिए मेरे लिए यहां काम करना आसान था। ऐसे में अब, जब मैं यहां आ ही गई हूं तो मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना काम करूं।"
जाह्नवी ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि, स्टार किड्स होने का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा, "लोग मेरे बारे में हर बात जानना चाहते हैं, ऐसे में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है।" आपको बता दें कि जाह्नवी, करण की फिल्म 'तख्त' के अलावा 'गुंजन' में भी नज़र आने वाली हैं। वहीं खबरें ये भी हैं कि करण इस साल जाह्नवी की बहन खुशी को भी लॉन्च करने वाले हैं।
गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीज़न पांच में उन्हें नेपोटिज़्म का समर्थक कहा था, जिसके बाद से मामले ने काफी तूल पकड़ा था। वहीं, जाह्नवी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का प्रचलन है। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इंडस्ट्री में कई सितारें हैं, जिन्होंने मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है।