यह फेमस सीरियल करेगा 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को रिप्लेस, फैन्स चुनेंगे टाइमिंग
जेनिफर विंगेट यानी की 'बेहद' की माया टेलीविज़न पर वापसी कर रही है। जेनिफर ने लाइव आकर शो का प्रोमो रिलीज़ किया है। इसके पहले 'बेहद 2' से माया का लुक ऑउट होने के बाद से ही शो को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था। लाइव चैट के दौरान जेनिफर ने शो को लेकर काफी सारे हिंट्स दिए हैं। जेनिफर का कहना है कि भले ही माया वापसी कर रही है लेकिन इसका पहले सीज़न से कोई लेना-देना नहीं होगा।
शो की टाइमिंग दर्शकों की पसंद के हिसाब से होगी
जेनिफर ने कंफर्म किया है कि 'बेहद 2', 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को रिप्लेस करने वाला है। हालांकि, शो के टाइम को फैन्स हीं चुनेंगे। जी हां, जेनिफर ने दर्शकों को खुद रात 9, 9:30 और 10 बजे में से एक टाइम चुनने के लिए कहा है। यह एक ऐसी चीज है जो पहले कभी की नहीं की है। ऐसे में देखना होगा कि दर्शकों की च्वॉइस के हिसाब से 'बेहद 2' को किस समय पर प्रसारित किया जाता है।
इस बार माया होगी और खतरनाक
वहीं, प्रोमो की बात करें तो इसमें दिख रहा है कि माया का किरदार इस बार भी साइकोपैथ का होने वाला है जो बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकती है। इसके प्रोमो में माया फर्श पर हाथ में घड़ी पकड़े बैठी हुई है और कहती है- अक्सर ये सोच कर नींद नहीं आती, कि कोई चैन से सो रहा है। पहले तो वह आराम से बोलती है लेकिन बाद में यह खतरनाक हो जाती है।
देखें 'बेहद 2' का प्रोमो
शुिविन नारंग हैं 'बेहद 2' का हिस्सा
'बेहद 2' की स्टारकास्ट 'बेहद' से एकदम अलग होगी। शिविन नारंग ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वह 'बेहद 2' का हिस्सा है। यहां तक की शिविन ने 'बेहद 2' के लिए 'बिग बॉस 13' के ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया।
'बेहद' में कुशाल के साथ थी जोनिफर की जोड़ी
वहीं, 'बेहद' के पहले सीज़न की बात करें तो जेनिफर (माया) इसमें एक फीमेल स्टॉकर के रोल में थीं जो कुशाल टंडन (अर्जुन) से बेपनाह प्यार करती थीं। जेनिफर का किरदार इसमें निगेटिव रोल में था। यह एक ऐसा किरदार था जो जेनिफर ने पहले कभी नहीं निभाया था। कुशाल-जेनिफर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। कुशाल और जेनिफर के साथ ही 'बेहद' में अनेरी वजानी भी अहम रोल में थीं।
इस खबर को शेयर करें