LOADING...
जेनिफर मिस्त्री ने सुनाई हैरतअंगेज आपबीती, असित मोदी ने कहा था- तुम्हें गले लगाकर चूम लेता
जेनिफर मिस्त्री ने किए असित मोदी से जुड़े खुलासे

जेनिफर मिस्त्री ने सुनाई हैरतअंगेज आपबीती, असित मोदी ने कहा था- तुम्हें गले लगाकर चूम लेता

Jul 29, 2025
01:37 pm

क्या है खबर?

एक ओर जहां टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों के बीच चर्चा का विषय बनता है, वहीं इस शो के निर्माता असित मोदी अक्सर विवादों में रहते हैं। शो में काम करने वाले कई कलाकार उन पर उत्पीड़न का आरोप लगा चुके हैं। उन्हीं में से एक अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री भी हैं, जिन्होंने अब एक बार फिर असित पर हमला बोला है। उन्होंने असित से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए।

खुलासा

तुम मेरे कमरे में आकर व्हिस्की क्यों नहीं पीतीं?- जेनिफर

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में जेनिफर ने साल 2019 का एक डरावना वाकया सुनाया, जब वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शूट के लिए सिंगापुर गई थीं। जेनिफर के मुताबिक, 8 मार्च 2019 को असित उनके पास आए और बोले, "तुम्हारी रूममेट रोज बाहर जाती है। तुम मेरे कमरे में आकर व्हिस्की क्यों नहीं पीतीं? अकेले बोर नहीं होगी?" जेनिफर ने 2022 का भी एक वाकया सुनाया, जब उन्होंने स्विट्जरलैंड की ट्रिप के लिए वीजा लेटर मांगा था

आरोप

असित बोले- यहां होती तो तुम्हें गले लगा लेता, एक चांस ले लेता

जेनिफर कहती हैं, "स्विट्जरलैंड वीजा से जुड़ी बात को लेकर मैं रोने लगी फोन पर असित ने मुझसे कहा कि तुम रो क्यों रही हो? अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें लगे लगा लेता। मैं एक चांस लेता। तुम्हें मेरी परवाह नहीं है।" जेनिफर ने सिंगापुर का ही एक और वाकया सुनाया, जब वह कॉफी शॉप पर थीं। असित वहां आए और उनसे बोले, "तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं। मन करता है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूं।"

दोषी

असित मोदी पाए गए थे यौन उत्पीड़न के दोषी

जेनिफर बोलीं कि इसके बाद उन्होंने को-स्टार मंदार (भिड़े का किरदार निभाने वाले) को इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। जेनिफर ने असित के खिलाफ मामला दर्ज किया था, इसमें जेनिफर की जीत हुई। कोर्ट ने असित को न सिर्फ जेनिफर का बकाया चुकाने, बल्कि 5 लाख रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया था। जेनिफर को जब पुलिस में शिकायत करने के बाद मदद नहीं मिली थी, तो उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी थी।

शोहरत

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने असित को दिलाई प्रसिद्धि

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है। असित ने कई धारावाहिक बनाए हैं, लेकिन 'तारक मेहता... ' उनका सबसे सफल शो है। इसके जरिए उन्होंने खूब दौलत-शोहरत बटोरी है। यह सिटकॉम 2008 में प्रसारित हुआ था और इसकी स्टारकास्ट में कई बदलाव होने के बावजूद इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। असित पर जेनिफर और शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार बकाया भुगतान न करने का आरोप भी लगा चुके हैं।