Page Loader
अमिताभ और अभिषेक के बाद OTT पर कदम रखने जा रहीं हैं जया बच्चन
OTT पर कदम रखेंगी जया बच्चन

अमिताभ और अभिषेक के बाद OTT पर कदम रखने जा रहीं हैं जया बच्चन

Jun 24, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सभी सिनेमाघर बंद पड़े रहे। ऐसे में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सिनेमाघरों के बजाय OTT का रुख किया। इस साल भी बॉलीवुड के कई सितारे OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरेंगे। अब जया बच्चन भी डिजिटल जगत में कदम रखने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

जया ने इस साल फरवरी में शुरू कर दी थी शूटिंग

पीपिंगमून के मुताबिक जया ने फरवरी में वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन लॉकडाउन लगने की वजह से शूटिंग रोक दी गई। अब लॉकडाउन हटने के बाद जया ने फिर शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी टीम के साथ इस हफ्ते अंधेरी में शूट किया। सीरीज को असल जगहों पर शूट किया जा रहा है और निर्माताओं ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। 50 लोगों की टीम बायोबबल में सीरीज की शूटिंग कर रही है।

जानकारी

बीते साल OTT पर आई बॉलीवुड की पहली फिल्म थी अमिताभ की 'गुलाबो सिताबो'

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' पिछले साल बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसे कोरोना महामारी के दौरान OTT पर रिलीज किया गया था। इसके बाद से अब तक कई बड़ी फिल्में थिएटर छोड़ OTT का रास्ता पकड़ चुकी हैं। अमिताभ की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने मकान मालिक और आयुष्मान ने किराएदार की भूमिका निभाई थी।

शुरुआत

बच्चन फैमिली में सबसे पहले अभिषेक ने रखा था डिजिटल की दुनिया में कदम

बच्चन परिवार से अभिषेक पहले ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने बॉलीवुड से वेब की ओर रुख किया था। उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद' से डिजिटल जगत में आगाज किया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज में अभिषेक के काम को दर्शकों ने बेहद सराहा। OTT पर उनका डेब्यू सफल रहा। इसमें अभिषेक बच्चन एक पिता का किरदार निभाते नजर आए थे। 12 एपिसोड वाली इस सीरिज का पहला सीजन पिछले साल 10 जुलाई को रिलीज हुआ था।

जानकारी

पिछली बार फिल्म 'की एंड का' में नजर आई थीं जया

जया बच्चन ने 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। पिछली बार उन्हें 2016 में निर्देशक आर.बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में देखा गया था। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। बता दें कि जया मराठी सिनेमा में भी कदम रख रही हैं। वह जल्द ही जाने-माने मराठी निर्देशक गजेंद्र अहिरे की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।