Page Loader
जय सोनी की होगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंट्री, शो में आएगा नया ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आएंगे जय सोनी (तस्वीर: इंस्टाग्राम @jaysoni25)

जय सोनी की होगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंट्री, शो में आएगा नया ट्विस्ट

Dec 29, 2022
06:57 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जय सोनी की जल्द टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंट्री होने वाली है। इस बारे में जय ने ABP से बात करते हुए कहा कि उनकी मां के लिए उनका इस शो से जुड़ना एक सपने जैसा था, जो अब पूरा होने जा रहा है। जय ने कहा, "मेरी मां हमेशा मुझसे पूछती थीं कि तुम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कब काम करोगे और मैं जवाब देता था, 'मा एक अच्छा मौका मिलना चाहिए।"

जय सोनी

जय सोनी ने किया मां का सपना पूरा

जय ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने निर्माता के साथ एक बैठक की और शो को करने के लिए हामी भर दी।" अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जय ने कहा, "मेरे किरदार बहुत सकारात्मक है। मैं अपने रोल को लेकर किसी तरह के दबाव में नहीं हूं।" बता दें, जय ने 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान', 'झलक दिखला जा 5', 'नच बलिए 7' और वेब सीरीज 'ट्विस्टेड 3' जैसे शो में काम किया है।