
भारत की पहली लड़ाकू विमान चलाने वाली महिला बनेंगी जाह्नवी कपूर, शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से पिछले साल अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म मराठी भाषा की सुपरहिट 'सैराट' का रीमेक थी।
अब जाह्नवी ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म भारतीय वायुसेना की बहादुर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है।
इसकी शूटिंग फिलहाल लखनऊ में हो रही है। फिल्म के सेट से फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
लुक
कार में बैठी नज़र आ रहीं जाह्नवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'कारगिल गर्ल' होगा।
सेट से वायरल हुई फोटो में जाह्नवी कार में बैठी नज़र आ रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का यह शेड्यूल मार्च के अंत तक खत्म होगा।
इसके पहले भी फिल्म के सेट से जाह्नवी का लुक वायरल हो चुका है। इसमें वह एयरफोर्स की ड्रेस में नज़र आ रही थीं। जाह्नवी ने इसमें न्यूड मेक-अप किया हुआ था और बालों का टाइट बनाया हुआ था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्म के सेट से जाह्नवी का लुक वायरल
इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्म में जाह्नवी का लुक
जानकारी
अंगद बेदी फिल्म में निभाएंगे जाह्नवी के भाई का किरदार
फिल्म को शरण शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अंगद बेदी गुंजन के रीयल लाइफ भाई अंशुमन की तरह आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे, वहीं पंकज त्रिपाठी उनके पिता के रूप में दिखेंगे।
महिला पायलट
भारत की पहली महिला IAF पायलट गुंजन सक्सेना
गौरतलब है कि गुंजन सक्सेना ने अपने ग्रेजुएशन के बाद ही एयरफोर्स ज्वाइन कर लिया था। वह एयरफोर्स की 25 पहली महिला पायलट के बैच में थीं और करगिल युद्ध के दौरान उनकी ड्यूटी कश्मीर में लगाई गई थी।
तब गुंजन ने बेहद बहादुरी से लड़ाई के मैदान से घायल सैनिकों को लाने का काम किया था।
बता दें गुंजन पहली महिला हैं जिन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया है।
फिल्म
'तख्त' में दिखाई देंगी जाह्नवी
आपको बता दें कि जाह्नवी इसके बाद करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी।
फिल्म में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर भी होंगी। फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है। 'तख्त', इसी साल फ्लोर पर जाएगी और अगले साल रिलीज़ होगी।
'तख्त' में शाहजहां के बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब की कहानी दिखाई जाएगी।
दारा शिकोह के किरदार में रणवीर तो वहीं औरंगजेब का किरदार विक्की निभाएंगे।