
किसानों ने रुकवाई जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, सेट पर करने लगे ये मांग
क्या है खबर?
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म 'गुड लक जेरी' का हाल ही में ऐलान किया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी इस फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है। फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया है। जिसमें वह पंजाब की गलियों में घूमती दिख रही हैं।
हालांकि, अब खबर आई है कि देशभर में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के कारण पंजाब में इस फिल्म को भी परेशानी की सामना करना पड़ा है।
कारण
किसानों ने दिया इस बात पर जोर
पंजाब में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जाह्नवी कपूर की फिल्म के सेट पर पहुंचकर शूटिंग रुकवा दी।
इस दौरान किसानों ने जाह्नवी और सेट पर मौजूद फिल्म से जुड़े अन्य लोगों से सोशल मीडिया के जरिए किसानों और उनके प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए भी जोर दिया। किसानों ने जाह्नवी कपूर से यहां इस सिलसिले में अपनी राय रखने के लिए भी कहा।
आश्वासन
मेकर्स के आश्वासन के बाद शांत हुए किसान
पिंकविला के अनुसार, जाह्नवी 11 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान देखते ही देखते कई प्रदर्शनकारी सेट पर जमा होने लगे और शूटिंग रुकवा दी।
प्रदर्शनकारियों यहां जाह्नवी से नए कृषि कानून पर अपनी राय रखने के लिए जोर दिया। इसके बाद सेट पर मेकर्स ने उन्हें उनकी यह मांग स्वीकारने का आश्वासन दिया, इसके बाद वह शूटिंग वाली जगह से हटने के लिए मान गए।
बयान
जाह्नवी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
हंगामे के बाद जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसानों के पक्ष में लिखा, 'किसान हमारे देश का दिल हैं। मैं देश के विकास में उनके योगदान को समझती हूं। मैं मानती हूं कि जल्द समस्या का समाधान निकलेगा जिससे किसानों को फायदा होगा।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का पोस्टर
Colour Yellow welcomes 2021 with #GoodLuckJerry starring #JanhviKapoor !
— Aanand L Rai (@aanandlrai) January 11, 2021
The shooting of our new film has begun today!
Directed by: #SiddharthSengupta
Written by: #PankajMatta@LycaProductions @sundialent#DeepakDobriyal @sushant_says#MitaVashisht #Neerajsood @sonamsharmaa_ pic.twitter.com/aRmDOIG5sm
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं जाह्नवी
गौरतलब है कि सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आनंद एल राय के बैनर येलो प्रोडक्शन सहित लायका प्रोडक्शन और सनडायल एंटरटेनमेंट भी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
इसके अलावा जाह्नवी राजकुमार राव के साथ 'रूही अफजाना', 'दोस्ताना 2' और करण जौहर की 'तख्त' को लेकर भी चर्चा में हैं।