LOADING...
'परम सुंदरी' के सेट से जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीरें लीक, दिखा रोमांटिक अंदाज 
'परम सुंदरी' के सेट से लीक हुईं जाह्नवी-सिद्धार्थ की तस्वीरें (तस्वीर: एक्स/@filmfare)

'परम सुंदरी' के सेट से जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीरें लीक, दिखा रोमांटिक अंदाज 

Apr 23, 2025
04:45 pm

क्या है खबर?

जब से फिल्म 'परम सुंदरी' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी चरण में है। अब 'परम सुंदरी' के सेट से सिद्धार्थ और जाह्नवी की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं।

तस्वीरें

कब रिलीज होगी फिल्म?

सामने आई तस्वीरें में सिद्धार्थ और जाह्नवी का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। दोनों एक फोटोशूट करवाते दिख रहे हैं। इस दौरान जाह्नवी ने साड़ी पहनी हुई थी। 'परम सुंदरी' 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तुषार जलोटा इस फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 2 एकदम अलग-अलग मिजाज के लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। यह फिल्म उनकी प्रेम कहानी पर केंद्रित होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें