मां श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' नहीं देख सकती जान्हवी, खुद बताई वजह
भले ही अपने जमाने की सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी ने फिल्म 'चालबाज' से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता हो, पर उनकी बेटी जान्हवी कपूर अपनी मां की यह फिल्म नहीं देख सकती। खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। बता दें जान्हवी अपनी आगामी फिल्म 'रूही' में डबल रोल करती दिखेंगी। जान्हवी ने बताया कि उन्होंने अपने किरदारों की तैयारी के लिए मां की फिल्म 'चालबाज' से कोई मदद नहीं ली। जान्हवी ने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं।
'चालबाज' में डबल रोल में दिखी थीं श्रीदेवी
बता दें कि जान्हवी से पहले उनकी मां श्रीदेवी ने भी 1983 में आई उनकी फिल्म 'चालबाज' में डबल रोल निभाया था। फिल्म में उनके साथ सनी देओल और रजनीकांत लीड रोल में थे।
मां से मुकाबला कोई नहीं कर सकता- जान्हवी
हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जान्हवी ने कहा, "मैंने 'रूही' के लिए मां की फिल्म 'चालबाज' का सहारा नहीं लिया। दुनिया में कोई भी मेरी मां की नकल नहीं कर सकता। उनका कोई मुकाबला नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैंने बचपन में जब भी 'चालबाज' देखने की कोशिश की, मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची। मुझे लगता था कि लोग मेरी मां के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।" इसी कारण वह यह फिल्म नहीं देख पाती।
जान्हवी ने की अपने 'रूही' के साथी कलाकारों की तारीफ
जान्हवी ने 'रूही' में अपने को-स्टार्स राजकुमार राव और वरुण शर्मा की तारीफ में कहा, "मैंने दोनों की फिल्में देखी थीं। मेरी इन दोनों ही अभिनेताओं के साथ काम करने की हसरत पूरी हो गई है। खासकर कॉमेडी के मामले में ना सिर्फ राजकुमार और वरुण, बल्कि फिल्म से जुड़ा हर शख्स मुझसे कहीं ज्यादा अनुभवी है।" जान्हवी ने आगे कहा कि इतने शानदार कलाकारों के काम को देखने भर से ही काफी कुछ सीखने को मिलता है।
मां पर बहुत ज्यादा निर्भर रहती थीं जान्हवी
एनबीटी से हुई एक मुलाकात में जान्हवी से पूछा गया कि आज एक एक्ट्रेस होने के नाते वह श्रीदेवी की कौन सी चीजें याद करती हैं? इस पर जान्हवी ने कहा, "मैं उनपर बहुत ज्यादा निर्भर थी। दुनिया कुछ भी बोले, अगर मेरी मम्मा ने अच्छा कहा है तो फिर यह अच्छा ही है। अब कंफ्यूज्ड रहती हूं। 10 लोगों से पूछती हूं। पहले मैं बेपरवाह रहती थी, मगर अब मुझे अपने बारे में सोचना पड़ता है।"
फिल्म 'गुड लक जैरी' के सेट पर जान्हवी ने मनाया जन्मदिन
जान्हवी इन दिनों फिल्म 'गुड लक जैरी' की शूटिंग कर रही हैं और इसके चलते उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन भी छुट्टी नहीं ली। फिल्म की टीम ने ही जान्हवी के लिए सेट पर सरप्राइज तैयार किया। जान्हवी ने फिल्म के सेट पर टीम के साथ 6 मार्च को अपना 24वां जन्मदिन मनाया। सेट की सजावट देख जान्हवी फूली नहीं समाईं। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
यहां देखिए जान्हवी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर
बहन खुशी ने साझा की जान्हवी के साथ अनदेखी तस्वीर
छोटी बहन खुशी कपूर ने जान्हवी के जन्मदिन पर उनके साथ ली गईं तस्वीरों का एक खूबसूरत कोलाज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जान्हवी कपूर। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।' खुशी ने जान्हवी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया। यह वीडियो जान्हवी के बचपन का है और वह इसमें किसी गाने पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में जान्हवी नाइट सूट पहने घर में डांस कर रही हैं।
यहां देखिए जान्हवी और खुशी की तस्वीर
जान्हवी 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' में भी आएंगी नजर
जान्हवी निर्माता दिनेश विजन की फिल्म 'रूही' के अलावा 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' 11 मार्च को दर्शकों के बीच आ रही है। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। जान्हवी पिछली बार फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखी थीं। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया। अब देखते हैं कि आने वाली फिल्मों में वह दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं।