'जन नायकन' की रिलीज में हाेगी देरी? इस कारण मद्रास हाई कोर्ट में लटका मामला
क्या है खबर?
सुपरस्टार थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जन नायकन' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। हैरानी की बात ये है कि रिलीज से चंद दिन पहले निर्माताओं ने, मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। इस दौरान एक याचिका भी दायर की गई जो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के खिलाफ है। निर्माताओं द्वारा इस कदम को उठाने के बाद, 'जन नायकन' की रिलीज पर खतरा मंडराने लगा है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला।
कार्रवाई
निर्माताओं ने अदालत से कार्रवाई का अनुरोध किया
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जन नायकन' की रिलीज तारीख तय होने के बावजूद CBFC ने अभी तक सेंसर प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। निर्माता चाहते हैं कि प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाए। इसलिए उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया। टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मामले की सुनवाई 7 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सवाल
अदालत ने निर्माताओं पर उठाया ये सवाल
सिनेमा एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म की रिलीज में जल्दबाजी करने पर सवाल उठाया है। अदालत ने निर्माताओं से कहा, "फिल्म की रिलीज 10 तारीख से क्यों नहीं टाली जा सकती?" हालांकि, अदालत ने सेंसर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति का विवरण देने का निर्देश भी दिया है। उधर, CBFC ने अदालत को सूचित किया कि 'जन नायकन' की समीक्षा नई समीति के साथ दोबारा होगी। यह घटनाक्रम निर्माताओं के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।
फिल्म
'जन नायकन' की एडवांस बुकिंग
निर्माताओं ने फिल्म 'जन नायकन' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। TOI के मुताबिक, मुंबई में सुबह 4 बजे के सारे शो पहले ही बुक हो चुके हैं। चेंबूर के मूवीटाइम क्यूबिक मॉल में सुबह 4 बजे और 5 बजे के शो निर्धारित हैं। इनमें से पहले 2 शो के सभी टिकट बिक गए हैं, जबकि सियोन स्थित मूवीमैक्स में सुबह 4:30 बजे के शो निर्धारित हैं। तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी शूटिंग शुरू हो गई है।