
दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी जैम्स कैमरून की 'अवतार', जानें रिलीज डेट
क्या है खबर?
जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म 'अवतार' 2009 में रिलीज हुई थी। यह उस साल की सबसे चर्चित फिल्म थी। फिल्म के प्रशंसक लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
अब फिल्म के प्रशंसकों के लिए दोहरी खुशी का मौका है। एक तरफ जहां 'अवतार' का सिक्वल बनकर तैयार है, वहीं 'अवतार' एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।
निर्माता ने फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी किया है।
अवतार
सितंबर में फिर रिलीज होगी 'अवतार'
'अवतार' 23 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जाएगी।
'अवतार' को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में गिना जाता है।
फिल्म में दिखाया है कि 22वीं शताब्दी के मध्य में मनुष्य एक महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा ग्रह पर खोद रहे है। जो पैंडोरा की प्रजातियों और कबिलों के लिए ही खतरनाक साबित होता है।
इस फिल्म ने 2.79 बिलियन डॉलर (करीब 2225 करोड़ 610 लाख रुपये) कमाए थे।
इसका रिकॉर्ड 2019 की 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने तोड़ा।
अवतार 2
दिलचस्प होगी सीक्वल की कहानी
'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इस साल दिसंबर में रिलीज होगा। सीक्वल से पहले फिल्म के पिछले भाग को सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है।
सीक्वल में पिछली घटनाओं को ही आगे बढ़ाया गया है। यह पहले से ज्यादा बड़ी और दिलचस्प होगी।
फिल्म में पुराने कलाकार अपने परिचित किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा इस बार केट विंसलेट, मिशेल योह और क्लिफ कर्सिट भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, 'अवतार 2' का ट्रेलर
“Wherever we go, this family is our fortress.”
— 20th Century Studios India (@20thCenturyIN) May 9, 2022
Watch the brand-new teaser trailer for #Avatar: The Way of Water. Experience it only in theaters December 16, 2022. pic.twitter.com/mGPA0CWcCf
पुरस्कार
फिल्म ने जीते थे तीन ऑस्कर
पहले फिल्म के सीक्वल के 2021 में ही रिलीज होने की चर्चा थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसका काम प्रभावित हो गया था।
'अवतार' सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, क्रिटिक्स को भी पसंद आई थी। इस फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए थे। इसे नौ अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था।
फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स के लिए तीन ऑस्कर अपने नाम किए थे।