-
28 Mar 2019
जैक्लिन फर्नांडिज अपनी इस हमशक्ल को कर रहीं हैं मिस, देखें तस्वीरें
-
बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडिज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
वह अक्सर अपने फोटोज और डांसिग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में जैक्लिन ने उनकी हमशक्ल अमांडा सेर्नी के साथ एक फोटो शेयर की है।
जैक्लिन की ये पोस्ट देख कर लग रहा है कि जैक्लिन अपनी हमशक्ल को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं।
जैक्लिन ने अपनी पोस्ट में अमांडा से मुंबई आने की गुजारिश भी की है।
-
पोस्ट
जैक्लिन ने अमांडा के साथ शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
-
बता दें कि जैक्लिन और अमांडा की मुलाकात पिछले साल सितंबर में एक इवेंट के दौरान हुई थी।
पुरानी मुलाकात को याद करते हुए जैक्लिन ने थ्रो-बैक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
जैक्लिन ने कैप्शन में लिखा है, 'अमांडा मुझे लगता है कि हमें मुंबई में मिले काफी टाइम हो गया है। ऐसे में अब आप मुझे मुंबई आकर फिर से मिलें।'
इस पर अमांडा ने रिप्लाई भी किया है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
फोटो में एक साथ जैक्लिन और अमांडा
-
@amandacerny I think it’s about time you came visited me in Mumbai!! 🦋
A post shared by jacquelinef143 on
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
जैक्लिन की तरह दिखती हैं अमांडा
-
We are convinced we have been separated at birth!!!@amandacerny 🌸 @ayosphoto
A post shared by jacquelinef143 on
-
परिचय
कौन है अमांडा सेर्नी?
-
अमांडा जर्मनी की रहने वाली हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं।
वह एक सफल अभिनेत्री भी हैं। इसके अलावा वह फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करती हैं।
अमांडा एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनकी यूट्यूब पर लोकप्रियता काफी ज्यादा है।
अमांडा, जैक्लिन की तरह ही फिनटेस फ्रीक हैं और वह फिटनेस गुरू भी हैं।
अमांडा ने यूट्यूबर भुवन बम के साथ 'जिस देश में गंगा बहती है' का सीन रिक्रियेट किया था जिसमें राज कपूर, पद्मिनी को प्रपोज करते हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
भुवन बम के साथ अमांडा
-
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
अमांडा का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
-
जानकारी
ड्राइव में नज़र आएंगी जैक्लिन
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैक्लिन, सलमान खान के साथ 'रेस 3' में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। जैक्लिन की आने वाली फिल्म 'ड्राइव' है जिसमें वो सुशांत सिंह के साथ नजर आएंगी।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
जैक्लिन का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
- बॉलीवुड समाचार