Page Loader
शाहरुख खान ने रचा इतिहास, बने मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता
मेट गाला में शाहरुख खान करेंगे धमाका

शाहरुख खान ने रचा इतिहास, बने मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता

Apr 27, 2025
02:12 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान साल 2023 में 3 फिल्मों में दिखे थे और उनकी तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। पिछले कुछ समय से शाहरुख फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। अब जो खबर आ रही है, उससे दुनियाभर में फैले शाहरुख के प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो जाएगा। दरअसल, किंग खान फैशन जगत के सबसे बड़े कार्यक्रम मेट गाला में कदम रखने जा रहे हैं।

डेब्यू

शाहरुख होंगे मेट गाला में जाने वाले पहले भारतीय अभिनेता

फैशन के इतिहास में अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिस पर न सिर्फ भारतीय सिनेमा, बल्कि पूरे भारत को गर्व होगा। दरअसल, फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में शाहरुख चार चांद लगाएंगे और ऐसा पहली बार होगा, जब कोई भारतीय अभिनेता मेट गाला के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरता नजर आएगा। शाहरुख के मेट गाला डेब्यू को लेकर अटकलें तो काफी समय से लगाई जा रही थीं और अब इस पर मोहर भी लग चुकी है।

धमाका

सब्यसाची के डिजाइन किए काॅस्ट्यूम पहनेंगे शाहरुख

इतना ही नहीं, शाहरुख भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम पहनकर मेट गाला में धमाकेदार आगाज करेंगे, जिन्होंने पिछले साल खुद मेट गाला में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। वह इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले भारतीय फैशन डिजाइनर बने थे। इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि शाहरुख मेट गाला 2025 में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

उत्साह

सातवें आसमान पर शाहरुख के प्रशंसक

जैसे ही शाहरुख के मेट गाला की घोषणा हुई, प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक फैन ने लिखा, 'वाह! कितना शानदार पल होगा। बस सब्यसाची शाहरुख के कपड़े अच्छे से डिजाइन कर दे, बाकी तो अपने बादशाह सबकुछ खुद ही संभाल लेंगे।' एक प्रशंसक लिखते हैं, 'अब और इंतजार नहीं हो पाएगा।' एक कमेंट है, 'जिसका मुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई...।' एक अन्य ने लिखा, 'शाहरुख और सब्यसाची आएंगे साथ तो सचमुच मच जाएगा धमाल।'

शुरुआत

कियारा आडवाणी भी इस साल मेट गाला में रखेंगी कदम

अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी। वह 5 मई को होने वाले इस इवेंट में दुनियाभर के कई सितारों के साथ कदम रखेंगी। पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। इससे पहले आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां मेट गाला में भारतीय अंदाज के साथ अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। खबरें हैं कि इस साल दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला में डेब्यू कर सकते हैं।

मेट गाला

क्या है मेट गाला और कब हुई इसकी शुरुआत?

मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसका रेड कार्पेट फैशन पूरी दुनिया में चर्चे में रहता है। इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी। मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसका रेड कार्पेट फैशन पूरी दुनिया में चर्चे में रहता है। इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी।