
जियो सिनेमा पर होगा नीना गुप्ता की 'इश्क-ए-नादान' का प्रीमियर, रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता को इन दिनों 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा जा रहा है। फिल्म में उनकी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में नीना 'इश्क-ए-नादान' में नजर आएंगी। यह फिल्म सीधा OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
'इश्क-ए-नादान' का प्रीमियर 14 जुलाई से जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
इश्क ए नादान
फिल्म का पोस्टर भी रिलीज
'इश्क-ए-नादान' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें नीना समेत सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है।
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'इश्क-ए-नादान' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब हर हवा के झोंके में होगी एक नई प्यार की कहानी। देखिए सपनों के शहर की अनोखी प्रेम कहानियां।'
'इश्क-ए-नादान' में मोहित रैना, लारा दत्ता भूपति, श्रिया पिलगांवकर, सुहैल नैय्यर और कंवलजीत सिंह भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Ab har hawa ke jhoke mein hogi ek nayi pyaar ki kahani...witness the city of dreams ki anokhi love stories 🌃❤️#IshqENaadanOnJioCinema streaming free, 14 july onwards. @jiostudios @jiocinema #JyotiDeshpande @mohituraina @LaraDutta @ShriyaP @SuhailNayyar @Neenagupta001 @Kukuhere… pic.twitter.com/MTvfWaghVu
— Jio Studios (@jiostudios) July 4, 2023