
रानू मंडल की बायोपिक में लीड रोल में होंगी इशिका, हिमेश को भी किया गया अप्रोच
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के जरिए चर्चा के केंद्र में आईं गायिका रानू मंडल की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' को गाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
इसके बाद म्यूजिक कंपोजर और गायक हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का ऑफर दिया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि रानू की बायोपिक बनेगी, जिसमें अभिनेत्री इशिका डे लीड रोल में होंगी।
रिपोर्ट
बायोपिक की शूटिंग कोलकाता और मुंबई में होगी शुरू
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रानू की बायोपिक फिल्म के लिए हिमेश को भी अप्रोच किया जा रहा है। हिमेश की स्वीकृति मिलने के बाद वह भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
रानू की बायोपिक फिल्म की पुष्टि करते हुए इशिका ने बताया, "जल्द ही इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग कोलकाता और मुंबई के इलाकों में शुरू हो जाएगी। फिल्म को उन लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा, जहां रानू वास्तविक जिंदगी में रही हैं।"
जानकारी
बांग्ला के बजाय हिन्दी में होगा फिल्म का निर्माण
इशिका इससे पहले कई हिन्दी और बांग्ला फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें कई वेब शो में भी देखा गया है।
इशिका ने आगे खुलासा करते हुए बताया है कि पहले इस किरदार के लिए उनकी जगह अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती का चुनाव किया गया था।
बताया जा रहा है कि डेट्स की समस्या के कारण वह इस फिल्म में शामिल नहीं हो पाई हैं। बांग्ला के बजाय हिन्दी भाषा में इस बायोपिक फिल्म का निर्माण किया जाएगा।
टाइटल
रानू की बायोपिक का शीर्षक रखा गया 'मिस रानू मारिया'
रानू की बायोपिक फिल्म का शीर्षक 'मिस रानू मारिया' रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर ऋषिकेश मंडल द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में हिमेश भी नजर आ सकते हैं।
हिमेश की कास्टिंग को लेकर इशिका ने कहा, "हम लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं। निर्देशक ने उन्हें इसके बारे में बता दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि हिमेश हमारे साथ जल्द जुड़ेंगे।"
इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाएगी।
जानकारी
फिल्म में हिमेश ने दिया था रानू को गाने का ऑफर
सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद हिमेश ने रानू को अपनी फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में एक गाना ऑफर किया था। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी।
सूचना
रानू की बायोपिक अगले साल होगी रिलीज- रिपोर्ट
रानू की बायोपिक के लिए इशिका को काफी मेहनत करनी पड़ी है। खबरों की मानें तो रानू के लुक में खुद को ढालने के लिए उन्होंने पिछले 2 महीने में 10 किलोग्राम वजन घटाया है।
इशिका ने कहा कि रानू की बायोपिक के लिए काफी तैयारी करनी होगी, क्योंकि उन्होंने 12 सालों तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीख मांगकर गुजारा किया है।
इशिका फिल्म के सिलसिले में जल्द रानू से मुलाकात करेंगी। फिल्म मार्च या अप्रैल में अगले साल रिलीज होगी।