काइली जेनर के पोस्ट को पछाड़ने वाले अंडे के पीछे है इस भारतीय का हाथ
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम पर world_record_egg नाम के एक अकाउंट से 04 जनवरी को एक अंडे की फोटो शेयर की गई थी। इस अंडे को अब तक 4.8 करोड़ से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं।
ये इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा लाइक की गई फोटो बन गई है।
खास बात ये है कि world_record_egg के पेज पर ये इकलौती फोटो डाली गई थी।
बता दें कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने में 19 वर्षीय भारतीय मूल के नागरिक ईशान गोयल का योगदान है।
परिचय
भारतीय मूल के नागरिक हैं ईशान गोयल
अमेरिका में रहने वाले ईशान गोयल मूल रूप से भारतीय हैं और मैसाचुसेट्स में मार्केटिंग का काम करते हैं।
FEMAIL से बातचीत करते हुए ईशान ने बताया कि ये मुर्गी थी, जिसके अंडे को रियल क्रेडिट मिलना चाहिए।
उनका कहना है कि उन्होंने इसमें एक 'सीक्रेट सॉस' जोड़ा, जिसके बाद इस फोटो को इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज़ शेयर कर सुर्खियों में रहने वाली मशहूर अभिनेत्री और अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर को पछाड़ दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अंडे को अब तक मिल चुके हैं 4.8 करोड़ से ज़्यादा लाइक्स
वर्ल्ड रिकॉर्ड
काइली ने अपनी न्यूबॉर्न बेटी के साथ शेयर की थी तस्वीर
बता दें कि 21 साल की काइली ने उस वक्त इंस्टाग्राम रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्होंने फरवरी में अपनी न्यूबॉर्न बेटी की पहली तस्वीर शेयर की थी। काइली की इस फोटो को 1.8 करोड़ से ज़्यादा लाइक मिले थे।
वहीं अंडे वाली फोटो को 04 जनवरी को पोस्ट किया था। फोटो के कैप्शन में लिखा था कि 'चलो, काइली के वर्तमान रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए सबसे अधिक लाइक पाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं।'
इंस्टाग्राम
रेडिट पर शेयर की थी फोटो
ईशान ने बताया, उन्होंने रेडिट पर फोटो को शेयर किया और वहां पर उन्होंने लोगों से अपने अकाउंट को फॉलो करने की अपील की।
इस तस्वीर की सफलता सर्गेई प्लैटोनोव द्वारा स्टॉक फोटो के रूप में शुरू हुई। जिसने साबित किया कि अंडा मुर्गी पालन का सिर्फ एक हिस्सा नहीं है बल्कि वह उससे बहुत बड़ी चीज़ के बारे में बताता है।
यह विचार कि, एक निर्जीव वस्तु इतने लोगों को जोड़ सकती है, लोगों को काफी पसंद आया।
जानकारी
एक और अंडे की फोटो इस अकाउंट से हुई शेयर
शुक्रवार को इस अकाउंट से फिर से अंडे की फोटो शेयर की गई। फोटो में कोई कैप्शन नहीं दिया गया है लेकिन इस बार अंडा ऊपर से टुटा हुआ दिख रहा है। इस फोटो को अब तक 40 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं।
पोस्ट
दिलजीत दोसांझ हैं काइली के प्रशंसक
इंस्ट्राग्राम पर अंडे द्वारा खुद को पछाड़े जाने के बाद काइली ने एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में वो एक अंडे को सड़क पर रखकर उसको फोड़ती हुई दिखाई देती हैं।
काइली के प्रशंसक और गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी अंडे को फोड़ने का वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि वह (काइली) 'टेंशन फ्री' रहें और अपने ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट शेयर करती रहें।
इंस्टाग्राम पोस्ट