पुलकित सम्राट के साथ दिखेंगी कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ, जारी हुआ फर्स्ट लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ काफी समय से विभिन्न कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं। काफी समय से कहा जा रहा था कि इसाबेल भी कटरीना की तरह बॉलीवुड में करियर बनाने जा रही हैं। अब खुलासा हो चूका है कि पुलकित सम्राट की मुख्य अदाकारी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में देखा जाने वाले हैं। रिपोर्ट्स हैं कि धीरज कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इसाबेल, पुलकित के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखेंगी।
पुलकित सम्राट ने किया इसाबेल के नाम का ऐलान
पुलकित ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके साथ खड़ी एक लड़की का बैक साइड दिख रहा था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'क्या आप अंदाजा लग सकते हैं कि मेरी सह-कलाकार कौन है? खुलासा होने का कल तक का इंतजार कीजिए।' अब आखिरकार आज पुलकित ने अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में इंसाबेल के नाम खुलासा कर दिया है। इसमें उन्होंने फिल्म से अपान और इसाबेल कैफ का लुक भी दिखाया है।
फर्स्ट लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं इसाबेल
इसमें इसाबेल ब्लैक और गोल्डन रंग का लहंगा पहने भारतीय अंदाज में दिख रही हैं। उन्होंने इसके साथ कानों में बड़े झुमके, माथे पर बिंदी और मांग टीका भी लगाया हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पुलकित ने भी यहां उन्हीं की कपडे़ पहने हैं। यह लुक फिल्म के किसी डांस सीक्वेंस का लग रहा है। पुलकित ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते, आदाब, अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात! पेश है सुस्वागतम खुशामदीद का पहला लुक।'
देखिए पुलकित का पोस्ट
इसाबेल के साथ है शानदार कैमेस्ट्री- पुलकित
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में पुलकित को अमन नाम के दिल्ली के लड़के का किरदार निभाते देखा जाएगा। वहीं, इसाबेल इसमें आगरा की रहने वाली लड़की की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसाबेल के साथ काम करने को लेकर पुलकित का कहना है, "मुझे कहना होगा कि हमारी कैमेस्ट्री बहुत धमाकेदार है। सेट पर मौजूद सभी लोग कहते हैं कि हम साथ में शानदार लगते हैं। इसाबेल बहुत मेहनती हैं और सेट पर सभी को प्रभावित करती हैं।"
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं पुलकित
गौरतलब है कि इसाबेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर यही पोस्ट शेयर की है। वहीं, पुलकित की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय वह प्रभु सोलोमन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा राणा दग्गुबाती भी अहम किरदार में दिखेंगे। इसके बाद उन्हें मल्टी स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' में भी देखा जाएगा।