
क्या शादी करने जा रहे हैं माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा? वेडिंग कार्ड हो रहा वायरल
क्या है खबर?
बिग बॉस के घर से ही माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का रिश्ता दर्शकों के लिए एक सवाल बना हुआ है।
जहां एक तरफ इनके फैंस ने इन्हें लव बर्ड्स कह डाला है, वहीं दूसरी ओर इन दोनों का कहना है कि ये केवल दोस्त हैं।
फैंस ने तो पाहिरा (पारस और माहिरा) नाम तक दे डाला है।
अब इन दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वेडिंग कार्ड
कैसा है माहिरा-पारस का वेडिंग कार्ड?
इस वेडिंग कार्ड को पारस के एक फैनक्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस सफेद रंग के कार्ड के बीच में एक बड़ा सा गोल्डन डिजाइन बना हुआ है। इस डिजाइन में ही गोल्डन अक्षरों से पारस वेड्स माहिरा लिखा हुआ दिख रहा है।
इस कार्ड को शेयर करते हुए पारस के फैन ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा...ये सच हो जाए बस।'
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इस कार्ड पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
वायरल हुआ 'पाहिरा' का वेडिंग कार्ड
संदेह
क्या फेक है माहिरा और पारस की शादी की कार्ड?
माहिरा और पारस ने अभी ही अपने करियर की शुरुआत की है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही उन्हें कई नए प्रोजेक्ट्स मिलने लगे हैं।
ऐसे में शादी का फैसला दोनों के करियर में एक रिस्क साबित हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर दोनों ने अब तक अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है।
पारस और माहिरा से जब भी उनके रिश्ते को लेकर सवाल किए जाते हैं वह एक दूसरे को केवल अच्छा दोस्त ही बताते हैं।
मुलाकात
पारस की मां से मिलने पहुंची थीं माहिरा
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर से माहिरा और पारस को हमेशा एक दूसरे के साथ खड़ा देखा गया था।
अब बाहर आने के बाद भी इन दोनों के बीच एक जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है।
शो से बाहर आने के बाद माहिरा, पारस की मां से भी मिलने पहुंची थीं।
उन्होंने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी। जिसे इन दोनों के ही फैंस ने काफी पसंद किया था।
कोरोना वायरस
लॉकडाउन में लोगों की सेवा कर रहे हैं पारस-माहिरा
लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में भी पारस और माहिर साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
बीतें मंगलवार को इन दोनों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट बांटते हुए दिखाई दे रहे थे।
हालांकि, दान करते हुए वीडियो बनाने की वजह से ये दोनों काफी ट्रोल भी हुए, लेकिन इस पर सफाई देते हुए माहिरा ने कहा है कि ये केवल दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए बनाया गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पारस से शेयर किया खाने बांटते हुए वीडियो
वर्क फ्रंट
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं माहिरा-पारस
हाल ही में पारस और माहिरा को एक म्यूजिक वीडियो 'बारिश' में देखा रोमांस करते हुए देखा गया था।
गाने में एक बार फिर से इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
इसके अलावा अब खबर है कि ये दोनों एक पंजाबी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
हालांकि, लॉकडाउन के बाद ही इस पर चीजें फाइनल हो पाएंगी, लेकिन एक वेबसाइट संग बातचीत मे पारस ने अपनी इस फिल्म की पुष्टी की थी।