अक्षय कुमार ने मिलाया साउथ के इस निर्देशक से हाथ, लगाएंगे एक्शन और रोमांच का तड़का
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी। हालांकि, अक्षय ने फिल्म में अपने अभिनय के जरिए खूब वाहवाही लूटी थी।
आने वाले दिनों में अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और अब उनके खाते से एक नई फिल्म जुड़ गई है।
दरअसल, अक्षय पिछली बार धनुष के साथ 'कैप्टन मिलर' लेकर आए निर्देशक अरुण माथेश्वरन की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
रजामंदी
अक्षय ने कर दी फिल्म के लिए हां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण माथेश्वरन बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे हैं और अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए वह अक्षय के साथ बातचीत कर रहे हैं। अक्षय को उनकी फिल्म की कहानी पसंद आई है और वह इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी भी दे चुके हैं।
फिल्म एक्शन थ्रिलर होने वाली है।
अरुण तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। वह अपनी अलग तरह की कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
निर्माण
कौन संभाल रहा प्रोडक्शन की कमान?
फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनने वाली है। अश्विन वर्दे की पत्नी सरिता अश्विन वर्दे इसके प्रोडक्शन का काम संभालने वाली हैं, जो इससे पहले लोकप्रिय वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' का निर्माण कर चुकी हैं।
हालांकि, यह पहली दफा होगा, जब वह बतौर निर्माता किसी फिल्म से जुड़ेंगी।
अक्षय उनके साथ फिल्म 'भागम भाग 2' में भी काम कर रहे हैं और अब नई एक्शन थ्रिलर फिल्म में दोनों फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में व्यस्त हैं अक्षय
अक्षय के हाथ में फिलहाल कई फिल्में हैं। इन दिनों वह प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे।
फिर वह 'फुकरे' के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग करेंगे। दिसंबर, 2025 में उन्हें प्रियदर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग करनी है।
इन सबके बाद अक्षय अपनी नई एक्शन थ्रिलर फिल्म का काम शुरू करेंगे।
अन्य फिल्में
अक्षय की ये फिल्में भी कतार में
अक्षय की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार में जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी।
यह जलियांवाला बाग ननरसंहार की सच्ची और अनकही कहानी दर्शकसें के सामने लाएगी। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे।
इसके अलावा अक्षय की 'हाउसफुल 5' और 'जॉली LLB 3' भी कतार में हैं।