जन्मदिन विशेष: अभिनय के अलावा इन चीजों में भी माहिर हैं रणबीर कपूर, जानें रोचक बातें
अपने अभिनय करियर के 15 सालों में रणबीर कपूर ने खुद को बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया है। आज के दौर में वह हिंदी फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने 'रॉकस्टार', 'तमाशा', 'बर्फी', 'संजू' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। 28 सितंबर को रणबीर का 40वां जन्मदिन है। आइए, इस मौके पर जानते हैं रणबीर से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
...तो 'स्टार वार्स' में नजर आते रणबीर कपूर!
रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की 'अस्त्रावर्स' के पहले भाग का हिस्सा हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि रणबीर के पास 'स्टार वार्स' में काम करने का मौका था। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि उन्हें 'स्टार वार्स' की एक फिल्म में सेकेंड लीड के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था। रणबीर को ऑडिशन देने से काफी डर लगता है इसलिए उन्होंने इसका ऑडिशन ही नहीं दिया।
पहली बार इस फिल्म में ग्रे कैरेक्टर निभाएंगे रणबीर
अपनी ज्यादातर फिल्मों में रणबीर ने रोमांटिक किरदार ही किया है। उनकी छवि एक चॉकलेट बॉय के तौर पर बनी हुई है। अब पहली बार रणबीर नाकारात्मक भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म 'ऐनिमल' में एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे उनके प्रशंसक हैरान हो जाएंगे। कोई उनसे इस तरह के किरदार की उम्मीद नहीं करता है।
दसवीं पास करने वाले कपूर खानदान के पहले लड़के हैं रणबीर
रणबीर को दसवीं में 53.4 प्रतिशत अंक मिले थे। फिर भी जब उनका रिजल्ट आया तो परिवार ने उनके लिए एक पार्टी रखी थी क्योंकि अपने परिवार से दसवीं पास करने वाले वह पहले लड़के थे। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था "मेरे परिवार का इतिहास उतना अच्छा नहीं है। मेरे पिता आठवीं कक्षा में, मेरे चाचा नौवीं में और मेरे दादा छठी कक्षा में फेल हो गए थे। मैं वास्तव में अपने परिवार का सबसे शिक्षित सदस्य हूं।"
बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही 'ब्रह्मास्त्र', पर रणबीर ने नहीं ली फीस
रणबीर की हालिया रिलीज 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इस फिल्म की शूटिंग में करीब पांच साल का वक्त लगा है। जाहिर है रणबीर ने भी फिल्म को अपना काफी समय दिया है। खास बात यह है कि इसके बावजूद रणबीर ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी। उनका मानना है कि भले ही उन्होंने इसके लिए पैसे नहीं लिए, लेकिन यह फिल्म उनके करियर की एक पूंजी ही है।
अभिनय के अलावा इन चीजों में भी माहिर हैं रणबीर
अभिनय के अलावा रणबीर एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं। उन्होंने जैज़ और बैले डांस की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने घुड़सवारी भी सीखी है। अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए रणबीर ने गिटार और तबला बजाना सीखा था। उन्होंने न्यूयॉर्क के ली स्ट्रैसबर्ग इंस्टिट्यूट ऐंड स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्ममेकिंग और अभिनय सीखा है। इस कोर्स के दौरान रणबीर ने करीब 300 शॉर्ट फिल्में बनाई थीं। अभिनय से पहले रणबीर फुल टाइम असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले दोनों ही सितारों ने भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।